{"_id":"681d9502b7b83794bf08759c","slug":"meerut-weather-forecast-morning-amidst-light-drizzle-sun-continues-to-play-hide-and-seek-wi-2025-05-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Weather Today: हल्की फुहारों के बीच सुबह निकली धूप, बादलों में सूरज की लुका-छिपी जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Weather Today: हल्की फुहारों के बीच सुबह निकली धूप, बादलों में सूरज की लुका-छिपी जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 09 May 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut Weather Forecast: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली। हल्की फुहारों और ठंडी हवा के बीच बादलों से ढका आसमान कुछ देर बाद खिली धूप के साथ साफ हो गया।

मेरठ में मौसम
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार सुबह मौसम ने एक बार फिर करवट ली। हल्की फुहारों और ठंडी हवा के बीच बादलों से ढका आसमान कुछ देर बाद खिली धूप के साथ साफ हो गया। सुबह 10 बजे के बाद सूरज की किरणें जमीन पर पड़ीं, जिससे हल्की गर्माहट महसूस हुई। दिनभर मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कभी धूप तो कभी बादल, जिससे लोगों को एक सुहाना एहसास हुआ।
विज्ञापन
Trending Videos
पिछले तीन-चार दिनों से मौसम का मिजाज कुछ अलग ही बना हुआ है। हल्की बूंदाबांदी, रुक-रुक कर निकलती धूप और ठंडी हवाएं मिलकर वातावरण में नमी बनाए हुए हैं। तापमान सामान्य बना हुआ है, जबकि रात के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: जगदगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बोले- हम ब्रह्मचारी, देश के लिए सेना संग मिलकर लड़ने को तैयार
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यू.पी. शाही ने जानकारी दी कि आगामी 12 मई तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है तो कहीं धूप और बादल के बीच लुकाछिपी जारी रहेगी। गर्मी से राहत बनी हुई है और अभी लू जैसी स्थिति नहीं दिख रही है।
मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
सूर्योदय 05:32
सूर्यास्त 07:00 pm
हवा की गति -14.8 प्रतिघंटा
आर्द्रता -39%
बारिश की संभावना -9%
चंद्रोदय -04:12 बजे
चंद्रास्त - 3 बजकर 54 मिनट
मेरठ में आज का दिनमान व मौसम
सूर्योदय 05:32
सूर्यास्त 07:00 pm
हवा की गति -14.8 प्रतिघंटा
आर्द्रता -39%
बारिश की संभावना -9%
चंद्रोदय -04:12 बजे
चंद्रास्त - 3 बजकर 54 मिनट