UP: जगदगुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बोले- हम ब्रह्मचारी, देश के लिए सेना संग मिलकर लड़ने को तैयार
जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि हम ब्रह्मचारी देश की सेवा में सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं। पढ़ें उनका राष्ट्रभक्ति से भरा संदेश।


विस्तार
हम ब्रह्मचारी हैं, लेकिन देश की खातिर सेना के साथ मिलकर लड़ने को, हर मोर्चा संभालने को तैयार हैं। पढ़ाई के दौरान एनसीसी का प्रशिक्षण लिया हुआ है और सर्टिफिकेट भी है। हम किसी भी प्रकार के सैन्य शिविर में जाने को तैयार हैं। यह समय सभी द्वेषभाव भुलाकर एकजुटता दिखाते हुए देश के लिए खड़ा होने का है। यह बातें ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने वीडियो जारी करके कही हैं।
मेरठ प्रवास पर आए जगदगुरू शंकराचार्य मवाना रोड डिफेंस कॉलोनी में कारोबारी सुदीप अग्रवाल के यहां रुके थे। शुक्रवार सुबह शंकराचार्य रवाना हो गए। उससे पहले उन्होंने 6 मिनट 15 सेकंड का वीडियो जारी किया।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 8 मई को आपके शहर में क्या हुआ
शंकराचार्य ने कहा स्थितियों को देखते हुए आगामी 2 माह के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। मैं देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, तीनों सेनाध्यक्षों से कहना चाहता हूं कि पूरा देश आपके साथ है।
जहां हमें भेजा जाए, वहां जाने को तैयार
उन्होंने कहा कि वैसे तो हम ब्रह्मचारी है, लेकिन देश की खातिर सेना के साथ हर कार्य करने को तैयार हैं। पढ़ाई के दौरान हमने एनसीसी की ट्रेनिंग ली हुई है, उसका सर्टिफिकेट भी है, जिसके चलते सैन्य कार्य की जानकारी है। जहां हमें भेजा जाएगा, वहां जाने को तैयार हैं। देश को कमजोर करने या खतरे में डालने का प्रयास करने वालों को ऐसा सबक सिखाया जाए जिससे वह अपनी भूल का अनुभव कर सकें।
यह भी पढ़ें- Timeline: पहलगाम हमला फिर ऑपरेशन सिंदूर; बिलबिलाए पाकिस्तान का दुस्साहस और भारत का पलटवार; पढ़ें पूरी टाइमलाइन