सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Baghpat News ›   Bharat band: Police arrested fourteen people in fear of spreading frenzy

Bharat bandh: उन्माद फैलाने की आशंका में पुलिस ने मेरठ में 14 लोगों को किया गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Tue, 08 Dec 2020 01:38 PM IST
विज्ञापन
Bharat band: Police arrested fourteen people in fear of spreading frenzy
bharat band, farmers protest, भारत बंद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

किसान आंदोलन की आड में जिले में उन्माद फैलाने की आशंका के चलते 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनको अलग-अलग थानों में रखा हुआ है। बताया गया कि 8 लोगों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उनको न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेजा गया। 

Trending Videos


एसएसपी अजय कुमार साहनी के मुताबिक किसानों के भारत बंद आव्हान का असर मेरठ में नहीं है। मेरठ की सभी दुकानें सभी बाजार खुले हुए हैं। एनएच 58 हाईवे पर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के जटोली और परतापुर थाना क्षेत्र के घोपला गांव के सामने किसानों ने जाम लगा हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके अलावा भी कई जगहों पर किसानों ने शांतिपूर्ण तरीके से जाम लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया है। हाईवे पर जाम लगाने वाले किसानों से लगातार पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बातचीत चल रही है। उन्होंने शांतिपूर्वक तरीके से जाम लगाकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देने की बात कही है।

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि किसानों के आंदोलन की आड़ में कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते थे। इसका इनपुट मिलने पर पुलिस ने सुबह ही अलग-अलग जगह से 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू नागपाल और उनके साथी शैंकी वर्मा भी शामिल है।

बताया गया कि जीतू नागपाल और शैंकी वर्मा के खिलाफ 306 (आत्महत्या करने के उकसाने) की धारा के मामले में मुकदमा दर्ज है। बताया यह भी गया है कि वह कई दिनों से किसान आंदोलन को समर्थन करने की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे। पुलिस का दावा है कि सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन को लेकर भड़काऊ पोस्ट और वीडियो पर भी साइबर सेल की नजर है।
 

आज भारत बंद को लेकर किसान संगठनों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मेरठ जनपद में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर तीन से चार घंटे तक हाइवे जाम किया। एनएच-58 पर परतापुर और जिटौली गांव के सामने जाम लगाया गया। मेरठ- करनाल हाइवे पर गांव जंगेठी, दबथुआ और बपारसी के निकट जाम लगाया।

मेरठ-पौढ़ी हाइवे पर मवाना खुर्द पुलिस चौकी के पास और गढ़ रोड पर दतावली गेट व भटीपुरा के सामने जाम लगाया। बागपत रोड पर जानी गंग नहर पर जाम लगाया। कई जगह पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने 3 बजे से पहले ही जाम खुलवा दिया। जाम के दौरान किसानों की लोगों से झड़प भी हुई। सरकारी वाहनों को भी नहीं निकलने दिया।

तहसीलदार को भी नहीं निकलने दिया गया। तीन बजे तक सभी प्वाइंट से जाम खोल दिया गया। सड़कों पर किसानों के चलते रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह प्रभावित रहा। बस ऑपरेटरों ने पहले ही अपनी बसे कम भेजी थी। बस अड्डों पर बसे खड़ी रही और सन्नाटा छाया रहा। जनपद में अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed