सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Bharat Bandh: Advocates came out in support of Chakka Jam in Meerut, marched

भारत बंद: मेरठ में चक्का जाम के समर्थन में उतरे अधिवक्ता, निकाला मार्च

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: Dimple Sirohi Updated Mon, 27 Sep 2021 03:55 PM IST
सार

मेरठ में अधिवक्ताओं ने भी किसानों के भारत बंद के तहत किए जा रहे चक्का जाम को समर्थन दिया है। शहर के कलक्ट्रेट पर सोमवार सुबह बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्र हुए और हाथों में बैनर और स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर पैदल मार्च निकाला। 

विज्ञापन
Bharat Bandh: Advocates came out in support of Chakka Jam in Meerut, marched
भारत बंद के समर्थन में मार्च निकालते अधिवक्ता - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किसान संगठनों के कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को भारत बंद के दौरान किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर हाईवे पर उतर गए। किसानों ने हाईवे पर टोल प्लाजा पर जाम लगाते हुए सकौती मे वाहन रोक दिए। किसानों देशव्यापी भारत बदं के तहत किए जा रहे चक्का जाम को मेरठ में अधिवक्ताओं ने भी समर्थन दिया है। मेरठ में कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर अधिवक्ताओं किसानों के समर्थन में मार्च निकाला। 

Trending Videos


मेरठ में 14 स्थानों पर किसानों द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है। ये वे स्थान हैं जहां वाहनों के पहिये पूरी तरह थम गए। किसान ट्रैक्टर ट्रॉलियां लेकर हाईवे पर उतर आए। दौरान दौराला पुलिस ने दौराला चौराहे से ट्रेफिक डायवर्ट करते हुए वाहन लावड़ और सरधना नहर की पटरी की ओर निकाले।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने दादरी से भी ट्रैफिक निकाला, दूसरी और टोल प्लाजा पर किसानों ने एंबुलेंस या परीक्षा देने जा रहे स्टूडेंट के साथ साथ मरीजों को लेकर जा रहे वाहनों को निकलने दिया, जबकि इस दौरान लोकल वाहन सवार लोगो की  किसानों के साथ जमकर नोकझोक हुई। वहीं पुलिस को बीचबचवाव करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: भारत बंद: मेरठ में हाईवे पर हुक्के की चौपाल, किसानों के चक्का जाम से जनता बेहाल, देखें तस्वीरें

मेरठ में अधिवक्ताओं ने भी किसानों के भारत बंद के तहत किए जा रहे चक्का जाम को समर्थन दिया है। शहर के कलक्ट्रेट पर सोमवार सुबह बड़ी संख्या में अधिवक्ता एकत्र हुए और हाथों में बैनर और स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर पैदल मार्च निकाला। 

चक्का जाम के दौरान किसान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करते रहे। मेरठ में पल्लवपुरम पुलिस ने ए टू जेड कॉलोनी के सामने भी ट्रैफिक को रोक कर डायवर्ट कर दिया है। कंकरखेड़ा हाईवे पर कैलाशी हॉस्पिटल के सामने भी किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एक और पूरी तरह से जाम लगा दिया।

सिवाया टोल प्लाजा पर मौजूद भारतीय किसान यूनियन व आसपास के ग्रामीणों ने सभी लाइन पर कब्जा कर लिया है और किसी को निकलने नहीं दे रहे हैं। किसानों का कहना है कि यह सरकार किसान विरोधी है व्यापारियों का साथ देती है। बिजली महंगी हो रही है, पेट्रोल-डीजल महंगे हो उसके बावजूद भी किसानों की सरकार को कोई चिंता नहीं है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed