{"_id":"6946c4619ef9690cd20bb23f","slug":"buntys-record-was-searched-no-case-was-found-meerut-news-c-72-1-mct1010-145964-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: बंटी का रिकाॅर्ड खंगाला, नहीं मिला कोई मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: बंटी का रिकाॅर्ड खंगाला, नहीं मिला कोई मुकदमा
विज्ञापन
विज्ञापन
हरियाणा के रेवाड़ी की सीआईए टीम जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। हरियाणा के रेवाड़ी की क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (सीआईए) की टीम ने शुक्रवार रात ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा से हथियार तस्कर बंटी कुमार को हिरासत में लिया। ब्रह्मपुरी पुलिस का दावा है कि बंटी का रिकाॅर्ड खंगाला गया लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं मिला। लिसाड़ी गेट के जिस युवक से संपर्क होने की बात सामने आई थी, पुलिस टीम उसकी भी जांच पड़ताल कर रही है। आरोप लगा था कि छह दिन पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन से कार सवार को अगवा कर रेवाड़ी में गोली मारने वाले बदमाशों को भी बंटी ने हथियार मुहैया कराए थे। सीआईए टीम जांच कर रही है।
अलीगढ़ के मोहसनपुर निवासी चालक संजय कुमार गुरुग्राम और से दिल्ली में टैक्सी चलाता है। 15 हो दिसंबर को उसकी कार को दिल्ली से जयपुर के लिए राजस्थान के गांव 22 अखर घूघरा निवासी देवांशु और गांव सुरजीपुर, जिला आजमगढ़ निवासी शुभम वर्मा ने बुक किया था। रेवाड़ी के बनी चौक के पास देवांशु और शुभम ने लघुशंका के बहाने गाड़ी रुकवा ली। इस दौरान संजय से 18 हजार की नकदी और मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने संजय को गोली मार दी जो उसकी जांघ में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ब्रह्मपुरी के भगवत पुरा में सीआईए क टीम पहुंची और बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और अपने साथ ले गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में बंटी के खिलाफ मेरठ में कोई मुकदमा नहीं पाया गया है। हरियाणा पुलिस ने संपर्क किया था, उनको भी बताया गया कि कोई मुकदमा बंटी के खिलाफ नहीं है। लिसाड़ी गेट के जिस युवक से हथियार लेने की बात सामने आ रही है, इसकी भी जांच पुलिस की टीम कर रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। हरियाणा के रेवाड़ी की क्राइम इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (सीआईए) की टीम ने शुक्रवार रात ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा से हथियार तस्कर बंटी कुमार को हिरासत में लिया। ब्रह्मपुरी पुलिस का दावा है कि बंटी का रिकाॅर्ड खंगाला गया लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं मिला। लिसाड़ी गेट के जिस युवक से संपर्क होने की बात सामने आई थी, पुलिस टीम उसकी भी जांच पड़ताल कर रही है। आरोप लगा था कि छह दिन पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन से कार सवार को अगवा कर रेवाड़ी में गोली मारने वाले बदमाशों को भी बंटी ने हथियार मुहैया कराए थे। सीआईए टीम जांच कर रही है।
अलीगढ़ के मोहसनपुर निवासी चालक संजय कुमार गुरुग्राम और से दिल्ली में टैक्सी चलाता है। 15 हो दिसंबर को उसकी कार को दिल्ली से जयपुर के लिए राजस्थान के गांव 22 अखर घूघरा निवासी देवांशु और गांव सुरजीपुर, जिला आजमगढ़ निवासी शुभम वर्मा ने बुक किया था। रेवाड़ी के बनी चौक के पास देवांशु और शुभम ने लघुशंका के बहाने गाड़ी रुकवा ली। इस दौरान संजय से 18 हजार की नकदी और मोबाइल छीनने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने संजय को गोली मार दी जो उसकी जांघ में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ब्रह्मपुरी के भगवत पुरा में सीआईए क टीम पहुंची और बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की और अपने साथ ले गई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में बंटी के खिलाफ मेरठ में कोई मुकदमा नहीं पाया गया है। हरियाणा पुलिस ने संपर्क किया था, उनको भी बताया गया कि कोई मुकदमा बंटी के खिलाफ नहीं है। लिसाड़ी गेट के जिस युवक से हथियार लेने की बात सामने आ रही है, इसकी भी जांच पुलिस की टीम कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
