Operation Sindoor: मेरठ में जश्न, हापुड़ अड्डे पर बंटी मिठाइयां, पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद मेरठ शहर में जश्न मनाया गया।


विस्तार
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद मेरठ शहर में जश्न मनाया गया। सड़कों पर लोग उतरे और मिठाइयां बांटने के साथ-साथ तिरंगे लहराकर भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व जताया।
इस जश्न की खास बात यह रही कि हापुड़ अड्डे पर ई-रिक्शा यूनियन द्वारा आयोजित जश्न के इस कार्यक्रम में दोनों समुदायों के लोग एक साथ नजर आए। हिंदू और मुस्लिम समुदाय ने मिलकर एकता और सामूहिक भावना का उदाहरण पेश किया गया। जश्न के दौरान हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर देशभक्ति और सांप्रदायिक सौहार्द की अनूठी मिसाल पेश की।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 7 मई को आपके शहर में क्या हुआ
पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर हुए हमले से खुश होकर कमिश्नरी चौराहे पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने लड्डू बांटे। अध्यक्ष चहल सिंह बालियान ने बताया कि देश जैसा चाहता था। हमारी सेना ने बिल्कुल वैसा ही करके दिखा दिया है। अब आतकंवाद की कमर टूटेगी।