{"_id":"6713cb1fdce759135404fe10","slug":"chanchal-tyagi-of-saharanpur-was-stopped-from-applying-tilak-in-delhi-2024-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"तिलक लगाने से रोका: चंचल ने पीएम मोदी से की शिकायत, दिल्ली पुलिस ने भी नहीं सुनी बात; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तिलक लगाने से रोका: चंचल ने पीएम मोदी से की शिकायत, दिल्ली पुलिस ने भी नहीं सुनी बात; जानें मामला
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: अनुज कुमार
Updated Sat, 19 Oct 2024 08:37 PM IST
सार
चंचल ने बताया कि उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। अब उसने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी है।
विज्ञापन
माथे पर तिलक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सहारनपुर की देवबंद तहसील के गांव जड़ौदा पांडा की चंचल त्यागी को दिल्ली में तिलक लगाने से रोका जा रहा है। पीड़िता ने प्रधानमंत्री सहित अनेक अधिकारियों से इसकी शिकायत की है।
Trending Videos
बकौल पीड़िता अभी तक ना तो पीएमओ द्वारा संज्ञान लिया गया है और ना ही दिल्ली पुलिस द्वारा। चंचल त्यागी ने फोन पर बताया है कि वह एयर इंडिया कंपनी की कर्मचारी हैं। उनकी बॉस, जो अन्य समुदाय से हैं उन्हें तिलक लगाकर ऑफिस आने से रोक रही हैं, जबकि उन्हीं के समुदाय के कर्मचारी अपने धार्मिक आयोजन कार्यालय परिसर में करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंचल का कहना है कि वह ढाई साल से लगातार तिलक लगाकर ऑफिस जा रही है, लेकिन जब एक अन्य समुदाय की अधिकारी आई हैं उन्होंने तिलक लगाकर आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसे लेकर वह मानसिक रूप से परेशान हैं।
चंचल ने बताया कि उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत की है। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इसके अलावा साथ ही दिल्ली पुलिस से शिकायत लेकर पहुंची थी, लेकिन पुलिसकर्मियों ने भी उनके साथ बदतमीजी करते हुए लौटा दिया और रिपोर्ट दर्ज नहीं की।