{"_id":"61d0378a275c916647555f0b","slug":"criminals-fearless-villager-strangled-to-death-in-muzaffarnagar-dead-body-thrown-in-the-field","type":"story","status":"publish","title_hn":"अपराधी बेखौफ: मुजफ्फरनगर में ग्रामीण की गला दबाकर हत्या, शव खेत में फेंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अपराधी बेखौफ: मुजफ्फरनगर में ग्रामीण की गला दबाकर हत्या, शव खेत में फेंका
न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sat, 01 Jan 2022 04:44 PM IST
विज्ञापन
सार
बुढ़ाना क्षेत्र के विज्ञाना गांव में ग्रामीण की गला दबाकर हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। अवैध संबंधों में हत्या की आशंका जताई गई है।

विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज सुबह एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार जिले के बुढ़ाना क्षेत्र के विज्ञाना गांव में ग्रामीण की गला दबाकर हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। अवैध संबंधों में हत्या की आशंका जताई गई है। मृतक दोस्त के साथ घर से निकला था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञाना निवासी इसराइल (55) पुत्र रफीक का शव गांव में ही सरसों के खेत में पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: सुरक्षा चाक चौबंद: मेरठ में डेढ़ घंटा रहेंगे प्रधानमंत्री, गंगनहर में तैनात रहेंगे स्पेशल कमांडो, बोट टीमें करेंगे निगरानी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतक अपने दोस्त के साथ घर से निकला था। गला घोंटकर हत्या की आशंका है। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है। मृतक के भाई की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। शरीर पर चोट का निशान नहीं है।