{"_id":"5e60b3c28ebc3ef3f804f0a0","slug":"delhi-violence-meerut-man-giving-message-of-brotherhood-in-a-unique-way-to-the-people-of-delhi","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरठ के इस शख्स की अनूठी पहल, अनोखे अंदाज में दिल्ली वालों को देंगे भाईचारे का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ के इस शख्स की अनूठी पहल, अनोखे अंदाज में दिल्ली वालों को देंगे भाईचारे का संदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Thu, 05 Mar 2020 01:39 PM IST
विज्ञापन
meerut man
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हिंसा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली भले ही शांति की राह पर है, लेकिन यहां रहने वाले लगभग 35 लाख लोग अब भी दहशत में हैं। आलम यह है कि रात में पुलिसकर्मियों के गश्त के अलावा मोहल्ले के लोग भी पहरा दे रहे हैं।
Trending Videos
उन्हें आज भी डर है कि कहीं रात के अंधेरे में फिर कोई आकर इनका चैन न छीन ले। इसी बीच मेरठ का रहने वाला एक शख्श अपनी बाइक पर सवार होकर एकता संदेश यात्रा के जरिए दिल्ली में अमन चैन व आपसी सौहार्द का संदेश देने के लिए निकला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार शहर के लिसाड़ीगेट थानाक्षेत्र के खुशहालनगर निवासी अमजद पेशे से मजदूरी करते हैं। वह गुरुवार सुबह हेलमेट लगाकर अपनी बाइक पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए।
उन्होंने अपने गले में एक कार्डबोर्ड पहना है जिस पर लिखा है एकता संदेश, इसके अलावा इस बोर्ड पर लिखा है- 'इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा'। साथ ही नीचे बड़े अक्षरों में उनकी बाइक का नंबर लिखा हैबाइक के पीछे की तरफ उन्होंने एक तिरंगा झंडा लगाया हुआ है।
एकता संदेश के साथ दिल्ली की यात्रा पर रवाना हुए अमजद का कहना है कि वह दिल्ली के दंगा पीड़ित क्षेत्रों में जाएंगे और लोगों को हिंदू मुस्लिम एकता, आपसी सौहार्द और भाईचारे का पैगाम देंगे। वहीं शहरवासियों ने उनकी इस पहल को खूब सराहा है।