{"_id":"5820d7e44f1c1b6729b3827d","slug":"dharmik-image-break","type":"story","status":"publish","title_hn":"धार्मिक इमेज ब्रेक करने के लिए किया ‘कॉमेडी नाइट’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धार्मिक इमेज ब्रेक करने के लिए किया ‘कॉमेडी नाइट’
अमर उजाला ब्यूरों
Updated Tue, 08 Nov 2016 02:38 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
‘देवों के देव महादेव’ सीरियल में पार्वती की भूमिका निभाने वाली पूजा बोस कहती हैं कि इमेज ब्रेक के लिए ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ किया था। दर्शकों के सामने मेरी पहचान धार्मिक पार्वती वाली बन चुकी थी। पार्वती से पूजा बनने के लिए जरूरी था कि मैं कुछ हटकर करूं।
सोमवार को अमर उजाला के आयोजन के लिए पूजा बोस मेरठ आईं। स्टार प्लस के शो ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ के बाद ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती की भूमिका निभाकर पूजा चर्चा में आईं। पूजा का कहना है कि धार्मिक सीरियल धर्म की जानकारी, ज्ञान और मनोरंजन सभी देते हैं। महादेव का शो मुझे पहले से पसंद था, इसलिए पार्वती का किरदार निभाने पर खुशी हुई। लेकिन मेरा सपना सदमा में श्रीदेवी जैसा रोल निभाने का है, उसका मुझे इंतजार है। हाल में हिमेश रेशमिया के साथ एलबम की है। जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर रही हूं।
शिवपुराण का हिंदी अनुवाद कर बना महादेव
देवों के देव महादेव की स्क्रिप्ट शिवपुराण पर आधारित है। शिवपुराण को संस्कृत से हिंदी में अनुवाद करने के बाद स्क्रिप्ट तैयार हुई है। इसके बाद हम लोगों को पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट दी जाती थी।
पूजा के डांस पर मचा धमाल
अमर उजाला के सौजन्य से आयोजित दीपावली शुभ लाभ महोत्सव का सोमवार शाम धूमधाम से समापन किया गया। ग्रांड फाइव रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम की खास मेहमान अभिनेत्री पूजा बनर्जी (बोस) रहीं। उनकी धमाकेदार प्रस्तुति पर हर उम्र के लोग जमकर झूमे। महोत्सव के प्रतिभागियों को पूजा के साथ भी विशेष मुलाकात का मौका मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी देहात डॉ. प्रवीण रंजन रहे।
बॉलीवुड कलाकार पूजा ने बाजीराव मस्तानी, द ग्रैंड मस्ती सहित कई फिल्मों के गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। अपनी टीम के साथ शानदार लय बनाते हुए पूजा ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान पूजा ने दर्शकों के तमाम सवालों के जवाब दिए। साथ ही अपने फिल्मी सफर के बारे में भी लोगों को बताया। कई दर्शकों को पूजा ने मंच पर बुलाकर अपने साथ सेल्फी लेने का मौका दिया।
रंगशाला ने शानदार प्रस्तुति दी
रंगशाला ग्रुप मेरठ की ओर से भी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। गणेश वंदना की विशेष प्रस्तुति पर माहौल भक्तिमय हो गया। मेरठ के युवा डांसरों को सबने खूब सराहा। इस दौरान मेहमानों ने तंबोला और लकी गेम्स खेले। सरप्राइज गेम्स, फनी गेम्स भी खेले गए। विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
इनका रहा सहयोग
इस शानदार कार्यक्रम में यथार्थ लैंड डेवलपर्स ने मुख्य प्रायोजक के रूप में सहयोग दिया। अन्य सहभागी सनशाइन इनफ्रा हाइट्स प्रा.लि., ग्रैंड 5 लग्जरी रिजोर्ट, गीतांजलि इलेक्ट्रानिक्स, होटल कंट्री इन रहे। इसके अलावा फॉरटेक कंप्यूटर्स, ओम फॉम हाउस, ए टू जेड ऑटोवर्ल्ड, ऑनलाइन फाइनेंस, भसीन ब्रदर्स, ग्लैम अप स्किन केयर, कविता साड़ी साकेत, सुधाकर मुद्रणालय, राधा गोविंद इंटरप्राइजेज, कविता साड़ी सदन, शिव बाथ गैलरी, पिंकी फुटवियर, होटल सिग्नेचर, दीपाली वर्मा, मलिक इंटर कॉलेज, देवी हैंडलूम, एसआरएस इंस्टीट्यूट, ब्राइडल ब्यूटी पार्लर, राजस्थान मार्बल, ग्लैम एलइडी, बंगाल स्वीट्स, चौबे जी आभूषण केंद्र, द कलम रेस्टोरेंट, संदीप इंडस्ट्रीज, भारती मिल्क फ्लोरा, प्रकाश ज़री स्टोर, शारदा ऑटोमोबाइल्स, स्पर्श ब्यूटी पार्लर, शाहकुमारी व्हील एंड शाइन, स्मार्ट कलेक्शन, नेशनल हैंडलूम, विरेंद्र कुमार फोम, खंडेलवाल ज्वैलर्स, गोयल टिंबर स्टोर्स, चंदन गारमेंट, यशा ज्वैलर्स, शिवालया यामाहा, कमल इलेक्ट्रॉनिक्स, फंटास्टिक स्टोर, सुमन साड़ी, संस्कृति रिसोर्ट, गैलेक्सी कंप्यूटर, फै शन प्वाइंट, बैटरी बाजार, पैंथर व ब्लिज फर्टिलिटी का सहयोग रहा। शानदार शाम के आयोजन में फेलोसिटी इंटरटेनमेंट का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा केएमसी ग्रुप के डॉ. सुनील गुप्ता, अंसल के सुनील तनेजा, डॉ. विनय राणा, ग्रैंड फाइव के रोबिन एवं गुलाब सिंह, एपेक्स ग्रुप के अतुल गुप्ता, जैना ज्वलैर्स के अंकुर जैन, आकाश गंगा साडीज के धनश्याम मित्तल और आईआईएमटी से मानव शर्मा आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सोमवार को अमर उजाला के आयोजन के लिए पूजा बोस मेरठ आईं। स्टार प्लस के शो ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ के बाद ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती की भूमिका निभाकर पूजा चर्चा में आईं। पूजा का कहना है कि धार्मिक सीरियल धर्म की जानकारी, ज्ञान और मनोरंजन सभी देते हैं। महादेव का शो मुझे पहले से पसंद था, इसलिए पार्वती का किरदार निभाने पर खुशी हुई। लेकिन मेरा सपना सदमा में श्रीदेवी जैसा रोल निभाने का है, उसका मुझे इंतजार है। हाल में हिमेश रेशमिया के साथ एलबम की है। जल्द ही अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू कर रही हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवपुराण का हिंदी अनुवाद कर बना महादेव
देवों के देव महादेव की स्क्रिप्ट शिवपुराण पर आधारित है। शिवपुराण को संस्कृत से हिंदी में अनुवाद करने के बाद स्क्रिप्ट तैयार हुई है। इसके बाद हम लोगों को पढ़ने के लिए स्क्रिप्ट दी जाती थी।
पूजा के डांस पर मचा धमाल
अमर उजाला के सौजन्य से आयोजित दीपावली शुभ लाभ महोत्सव का सोमवार शाम धूमधाम से समापन किया गया। ग्रांड फाइव रिजॉर्ट में आयोजित कार्यक्रम की खास मेहमान अभिनेत्री पूजा बनर्जी (बोस) रहीं। उनकी धमाकेदार प्रस्तुति पर हर उम्र के लोग जमकर झूमे। महोत्सव के प्रतिभागियों को पूजा के साथ भी विशेष मुलाकात का मौका मिला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी देहात डॉ. प्रवीण रंजन रहे।
बॉलीवुड कलाकार पूजा ने बाजीराव मस्तानी, द ग्रैंड मस्ती सहित कई फिल्मों के गानों पर शानदार प्रस्तुति दी। अपनी टीम के साथ शानदार लय बनाते हुए पूजा ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान पूजा ने दर्शकों के तमाम सवालों के जवाब दिए। साथ ही अपने फिल्मी सफर के बारे में भी लोगों को बताया। कई दर्शकों को पूजा ने मंच पर बुलाकर अपने साथ सेल्फी लेने का मौका दिया।
रंगशाला ने शानदार प्रस्तुति दी
रंगशाला ग्रुप मेरठ की ओर से भी शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। गणेश वंदना की विशेष प्रस्तुति पर माहौल भक्तिमय हो गया। मेरठ के युवा डांसरों को सबने खूब सराहा। इस दौरान मेहमानों ने तंबोला और लकी गेम्स खेले। सरप्राइज गेम्स, फनी गेम्स भी खेले गए। विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया गया।
इनका रहा सहयोग
इस शानदार कार्यक्रम में यथार्थ लैंड डेवलपर्स ने मुख्य प्रायोजक के रूप में सहयोग दिया। अन्य सहभागी सनशाइन इनफ्रा हाइट्स प्रा.लि., ग्रैंड 5 लग्जरी रिजोर्ट, गीतांजलि इलेक्ट्रानिक्स, होटल कंट्री इन रहे। इसके अलावा फॉरटेक कंप्यूटर्स, ओम फॉम हाउस, ए टू जेड ऑटोवर्ल्ड, ऑनलाइन फाइनेंस, भसीन ब्रदर्स, ग्लैम अप स्किन केयर, कविता साड़ी साकेत, सुधाकर मुद्रणालय, राधा गोविंद इंटरप्राइजेज, कविता साड़ी सदन, शिव बाथ गैलरी, पिंकी फुटवियर, होटल सिग्नेचर, दीपाली वर्मा, मलिक इंटर कॉलेज, देवी हैंडलूम, एसआरएस इंस्टीट्यूट, ब्राइडल ब्यूटी पार्लर, राजस्थान मार्बल, ग्लैम एलइडी, बंगाल स्वीट्स, चौबे जी आभूषण केंद्र, द कलम रेस्टोरेंट, संदीप इंडस्ट्रीज, भारती मिल्क फ्लोरा, प्रकाश ज़री स्टोर, शारदा ऑटोमोबाइल्स, स्पर्श ब्यूटी पार्लर, शाहकुमारी व्हील एंड शाइन, स्मार्ट कलेक्शन, नेशनल हैंडलूम, विरेंद्र कुमार फोम, खंडेलवाल ज्वैलर्स, गोयल टिंबर स्टोर्स, चंदन गारमेंट, यशा ज्वैलर्स, शिवालया यामाहा, कमल इलेक्ट्रॉनिक्स, फंटास्टिक स्टोर, सुमन साड़ी, संस्कृति रिसोर्ट, गैलेक्सी कंप्यूटर, फै शन प्वाइंट, बैटरी बाजार, पैंथर व ब्लिज फर्टिलिटी का सहयोग रहा। शानदार शाम के आयोजन में फेलोसिटी इंटरटेनमेंट का विशेष सहयोग रहा। इसके अलावा केएमसी ग्रुप के डॉ. सुनील गुप्ता, अंसल के सुनील तनेजा, डॉ. विनय राणा, ग्रैंड फाइव के रोबिन एवं गुलाब सिंह, एपेक्स ग्रुप के अतुल गुप्ता, जैना ज्वलैर्स के अंकुर जैन, आकाश गंगा साडीज के धनश्याम मित्तल और आईआईएमटी से मानव शर्मा आदि मौजूद रहे।