{"_id":"63ab5679631c5457e83332ae","slug":"fighting-with-hostage-brothers-in-in-laws-for-three-days-laward-news-mrt61954912","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: ससुराल आए युवक को तीन दिन से बना रखा था बंधक, जमकर की मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: ससुराल आए युवक को तीन दिन से बना रखा था बंधक, जमकर की मारपीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: मेरठ ब्यूरो
Updated Wed, 28 Dec 2022 08:30 AM IST
विज्ञापन

meerut police
- फोटो : अमर उजाला
मेरठ में दौराला थानाक्षेत्र के गांव कैली स्थित ससुराल में तीन दिन पहले भाई के साथ पहुंचे युवक को बंधकर बनाकर मारपीट की गई। मंगलवार को बेटे की सुसराल पहुंचे पिता व चाचा के साथ भी मारपीट की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंधनमुक्त कराया।
विज्ञापन

Trending Videos
पीड़ितों ने थाने पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। थाना भवन के भैसानी गांव निवासी सलीम तीन दिन पहले कैली गांव में अपनी ससुराल आया था। उसका भाई भी उसके साथ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Meerut News Live: तुनिषा सुसाइड से जुड़े शीजान का मेरठ से गहरा नाता, क्रिकेटर शिवम मावी को मिला नया मुकाम
आरोप है कि ससुरालियों ने दोनों को बंधक बना लिया और जमकर मारपीट की। पिछले तीन दिन से उनके साथ मारपीट की जा रही थी। दोनों भाइयों के घर नहीं लौटने पर मंगलवार को पिता यामीन अपने भाई जाकिर के साथ कैली गांव पहुंचा।
ससुराल पक्ष के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। यामीन ने पीआरवी को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बंधन मुक्त कराया और थाने लेकर आई।