{"_id":"6946c66c285d08a7e4083314","slug":"firing-inside-sp-leaders-house-pellets-hit-his-face-meerut-news-c-72-1-mct1011-145965-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: सपा नेता के घर में घुसकर फायरिंग, चेहरे पर लगे छर्रे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: सपा नेता के घर में घुसकर फायरिंग, चेहरे पर लगे छर्रे
विज्ञापन
विज्ञापन
परतापुर के भूडबराल में हुई वारदात, परिजनों ने पकड़कर पीटा, पुलिस नेे किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी पर पूर्व में 11 केस दर्ज, भेजा जेल
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़राल में शुक्रवार रात गांव निवासी सपा नेता ललित विकल पर आरोपी अंकित ने घर में घुसकर तमंचे से फायरिंग की दी। फायरिंग में सपा नेता चेहरे पर छर्रे लगने से घायल हो ,गए। फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे सपा नेता के परिजनों ने अंकित को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस अंकित को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ गई। पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
भूडबराल निवासी ललित विकल सपा कार्यकर्ता और वार्ड 20 से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। ललित ने थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार रात वह गांव में एक दुकान पर चाय पीने के लिए गए थे। आरोपी अंकित अपनी कार लेकर सिगरेट पीने के लिए वहां पहुंचा था। आरोप है कि अंकित ने ललित के साथ गाली गलौज कर दी। ललित ने अंकित की हरकतों का विरोध किया और दुकान से उठकर घर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद अंकित तमंचा लेकर ललित के घर पहुंचा और गाली देने लगा। आवाज सुनकर ललित व उसके परिजन बाहर निकले तो अंकित ने ललित पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली ललित के जैकेट की बाजू को छूकर निकल गई, जबकि गोली के छर्रे ललित के चेहरे पर जा लगे। छर्रे लगने से ललित घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। अंकित ने दूसरा फायर करने की कोशिश की लेकिन ललित के परिजनों ने अंकित से तमंचा छीनकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। ग्रामीणों के अनुसार अंकित गांव में पहले भी फायरिंग कर चुका है। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि आरोपी पर परतापुर और मवाना थाने में 11 मुकदमे दर्ज है। आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
Trending Videos
पुलिस ने आरोपी पर पूर्व में 11 केस दर्ज, भेजा जेल
मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के भूड़राल में शुक्रवार रात गांव निवासी सपा नेता ललित विकल पर आरोपी अंकित ने घर में घुसकर तमंचे से फायरिंग की दी। फायरिंग में सपा नेता चेहरे पर छर्रे लगने से घायल हो ,गए। फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे सपा नेता के परिजनों ने अंकित को पकड़ लिया और जमकर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस अंकित को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ गई। पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
भूडबराल निवासी ललित विकल सपा कार्यकर्ता और वार्ड 20 से जिला पंचायत सदस्य पद पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है। ललित ने थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि शुक्रवार रात वह गांव में एक दुकान पर चाय पीने के लिए गए थे। आरोपी अंकित अपनी कार लेकर सिगरेट पीने के लिए वहां पहुंचा था। आरोप है कि अंकित ने ललित के साथ गाली गलौज कर दी। ललित ने अंकित की हरकतों का विरोध किया और दुकान से उठकर घर चला गया। आरोप है कि कुछ देर बाद अंकित तमंचा लेकर ललित के घर पहुंचा और गाली देने लगा। आवाज सुनकर ललित व उसके परिजन बाहर निकले तो अंकित ने ललित पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली ललित के जैकेट की बाजू को छूकर निकल गई, जबकि गोली के छर्रे ललित के चेहरे पर जा लगे। छर्रे लगने से ललित घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। अंकित ने दूसरा फायर करने की कोशिश की लेकिन ललित के परिजनों ने अंकित से तमंचा छीनकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया। ग्रामीणों के अनुसार अंकित गांव में पहले भी फायरिंग कर चुका है। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि आरोपी पर परतापुर और मवाना थाने में 11 मुकदमे दर्ज है। आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
