Meerut: मवाना रोड की फाइबर प्लास्टिक फर्म में जीएसटी का बड़ा सर्वे, स्टॉक से लेकर बिलिंग तक खंगाले रिकॉर्ड
मेरठ के मवाना रोड स्थित फाइबर प्लास्टिक फर्म में कंप्यूटराइज्ड बिलिंग में गड़बड़ी की सूचना पर जीएसटी टीम ने बड़ा सर्वे किया। स्टॉक और दस्तावेजों की जांच देर रात तक चलती रही।
विस्तार
सुबह से देर रात तक चली छानबीन
जीएसटी टीम मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे औद्योगिक इकाई में पहुंची। जांच का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इस दौरान कंपनी के मैनेजर, कर्मचारियों और संचालकों से फोन पर बातचीत की गई। शिफ्ट बदलने के दौरान कर्मचारियों से पूछताछ के बाद उन्हें दूसरे गेट से प्रवेश दिया गया।
सर्वे का नेतृत्व अपर आयुक्त ग्रेड-दो सुशील कुमार सिंह कर रहे थे। आठ गाड़ियों के काफिले के साथ जांच टीम मौके पर पहुंची। टीम में ज्वाइंट कमिश्नर अमित कुमार पाठक, ज्वाइंट कमिश्नर मनीषा शुक्ला समेत कई अधिकारी शामिल रहे। अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर, बिलिंग सिस्टम और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड खंगाले।
पहले भी हो चुका है सर्वे
जीएसटी विभाग के सूत्रों के अनुसार इस फर्म में हर स्तर पर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि चार साल पहले भी इस औद्योगिक इकाई में जीएसटी विभाग की ओर से सर्वे किया जा चुका है। हाल के दिनों में कर चोरी रोकने के लिए विभाग लगातार बोगस फर्मों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रहा है।
मंगलवार को जीएसटी विभाग ने शहर के अन्य हिस्सों में भी सर्वे किए। मेजर ध्यानचंद नगर क्षेत्र में सीटीओ संजीव के नेतृत्व में चार फर्मों की सुबह 10 से 11 बजे के बीच जांच की गई। इसके बाद वहां की टीम के सदस्य भी मवाना रोड स्थित फर्म में सर्वे में शामिल हुए।
रिपोर्ट बुधवार को होने की संभावना
जीएसटी विभाग के अनुसार सर्वे और जांच की प्रक्रिया अभी जारी है। स्टॉक और दस्तावेजों के सत्यापन के बाद बुधवार को इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट जारी की जा सकती है।