{"_id":"6960898cae79c9084805326a","slug":"kapsad-case-reaches-lucknow-chandrashekhar-to-visit-village-over-mothers-murder-and-daughters-abduction-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कपसाड़ कांड लखनऊ तक गूंजा: मां की हत्या और बेटी के अपहरण मामले में आज गांव पहुंच सकते हैं चंद्रशेखर आजाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कपसाड़ कांड लखनऊ तक गूंजा: मां की हत्या और बेटी के अपहरण मामले में आज गांव पहुंच सकते हैं चंद्रशेखर आजाद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Fri, 09 Jan 2026 10:22 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के कपसाड़ गांव में महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के शुक्रवार को गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
कपसाड़ मामला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरधना थाना क्षेत्र के गांव कपसाड़ में अनुसूचित जाति की महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण का मामला अब लखनऊ तक गूंज गया है। इस घटना को लेकर आजाद समाज पार्टी (आसपा) के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के शुक्रवार को गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।
पीड़ित परिवार से मिल सकते हैं चंद्रशेखर आजाद
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार चंद्रशेखर आजाद कपसाड़ पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष का भरोसा देंगे। गांव में उनकी संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
Trending Videos
पीड़ित परिवार से मिल सकते हैं चंद्रशेखर आजाद
पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार चंद्रशेखर आजाद कपसाड़ पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष का भरोसा देंगे। गांव में उनकी संभावित यात्रा को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्स पर पोस्ट कर सरकार को घेरा
चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इस घटना को केवल आपराधिक वारदात नहीं बल्कि जातिगत हिंसा और महिलाओं की असुरक्षा का भयावह उदाहरण बताया। उन्होंने सरकार से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
बेटी की सुरक्षित बरामदगी और मुआवजे की मांग
चंद्रशेखर आजाद ने पोस्ट में कहा कि अपहृत बेटी की शीघ्र और सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा और उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।
चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए इस घटना को केवल आपराधिक वारदात नहीं बल्कि जातिगत हिंसा और महिलाओं की असुरक्षा का भयावह उदाहरण बताया। उन्होंने सरकार से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
बेटी की सुरक्षित बरामदगी और मुआवजे की मांग
चंद्रशेखर आजाद ने पोस्ट में कहा कि अपहृत बेटी की शीघ्र और सुरक्षित बरामदगी सुनिश्चित की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को सरकारी सुरक्षा और उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।