{"_id":"69611f8f5c0882bc1700baac","slug":"murder-of-dalit-woman-sangeet-som-gave-this-warning-atul-pradhan-said-this-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"दलित महिला की हत्या: संगीत सोम ने दी ये चेतावनी, अतुल प्रधान बोले- दूसरे समुदाय का मामला होता तो कुछ और होता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दलित महिला की हत्या: संगीत सोम ने दी ये चेतावनी, अतुल प्रधान बोले- दूसरे समुदाय का मामला होता तो कुछ और होता
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Fri, 09 Jan 2026 09:02 PM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: मेरठ के सरधना थानाक्षेत्र के कपसाड़ गांव में पारस सोम और उसके साथियों ने रूबी का अपहरण कर लिया। विरोध करने पर उसकी मां सुनीता की हत्या कर दी। इस मामले में सरधना विधानसभा क्षेत्र की राजनीति भी गर्मा गई है।
सरधना विधायक अतुल प्रधान और ठाकुर संगीत सोम।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरधना के पूर्व विधायक संगीत सोम शुक्रवार को कपसाड़ गांव पहुंचे और सुनीता व रूबी के परिजनों से मुलाकात की। पूर्व विधायक ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। जिन गुंडों ने गुंडई की है, वे जल्द सलाखों के पीछे होंगे। राजनीतिक दलों के नेता इस मामले को जाति का झगड़ा न बनाएं। पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस ने जो समय दिया है, यदि उसके बाद भी दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो बुलडोजर की कार्रवाई भी होगी।
Trending Videos
संगीत सोम ने कहा कि यह घटना सरधना विधानसभा और कपसाड़ गांव पर कलंक है। बेटी के सम्मान के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मृतका को भी न्याय मिलेगा। पूर्व विधायक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस मामले में न बोले तो ठीक है। अखिलेश यादव इतने हितैशी न बनें। उनकी सरकार में लूट, दुष्कर्म, हत्या के मामले किसी से छिपे नहीं हैं। संगीत सोम ने कहा कि यह मेरा परिवार है, न्याय जरूर मिलेगा। अधिकारियों से लगातार वार्ता की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा सरकार पर जमकर बरसे अतुल प्रधान
वहीं कपसाड़ गांव पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान भी इस मामले में जमकर भाजपा सरकार पर बरसे। विधायक को पुलिस ने गांव में घुसने नहीं दिया तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि अनुसूचित जाति की महिला की हत्या हुई है और बेटी का अपहरण हुआ है। यदि दूसरे समुदाय का यह मामला होता तो अब तक बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी होती। सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है और हर बार पुलिस को आगे कर देती है। लेकिन वह लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। कहा कि परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता वह उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
ये भी देखें...
दलित महिला की हत्या: 10 लाख का चेक दिया, नौकरी और शस्त्र लाइसेंस पर बनी सहमति, शाम को हुआ अंतिम संस्कार
वहीं कपसाड़ गांव पहुंचे सपा विधायक अतुल प्रधान भी इस मामले में जमकर भाजपा सरकार पर बरसे। विधायक को पुलिस ने गांव में घुसने नहीं दिया तो वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा कि अनुसूचित जाति की महिला की हत्या हुई है और बेटी का अपहरण हुआ है। यदि दूसरे समुदाय का यह मामला होता तो अब तक बुलडोजर की कार्रवाई हो चुकी होती। सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है और हर बार पुलिस को आगे कर देती है। लेकिन वह लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। कहा कि परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता वह उनके हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
ये भी देखें...
दलित महिला की हत्या: 10 लाख का चेक दिया, नौकरी और शस्त्र लाइसेंस पर बनी सहमति, शाम को हुआ अंतिम संस्कार