मेरठ में सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित महिला सुनीता की निर्मम हत्या और उसकी इकलौती बेटी रूबी के अपहरण की जघन्य घटना ने पूरे इलाके को भय और मातम में डुबो दिया है। जिस आंगन में कुछ ही महीनों में कन्यादान की शहनाइयां बजनी थीं, वहां अब सन्नाटा और चीख-पुकार गूंज रही है।
दलित महिला की हत्या: कपसाड़ की बेटी का अपहरण, जिस घर में बजनी थी शहनाई, वहां पसरा मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:47 AM IST
सार
सरधना के कपसाड़ गांव में दलित महिला सुनीता की निर्मम हत्या और उसकी इकलौती बेटी रूबी के अपहरण से क्षेत्र में मातम है। जिस घर में अप्रैल में शादी होनी थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है।
विज्ञापन