{"_id":"69614a3e5288302725001a60","slug":"up-parks-and-hospitals-will-be-built-in-meerut-by-removing-encroachment-from-waqf-properties-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मेरठ में वक्फ सपंत्तियों से कब्जे हटाकर बनेंगे पार्क व अस्पताल, प्रभारी मंत्री ने कपसाड़ मामले पर ये कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मेरठ में वक्फ सपंत्तियों से कब्जे हटाकर बनेंगे पार्क व अस्पताल, प्रभारी मंत्री ने कपसाड़ मामले पर ये कहा
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
सार
Meerut News: प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सपा नेता कपसाड़ की घटना को जातिगत रूप देना चाहते हैं। अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। वहीं उन्होंने मेरठ शहर के उद्योगपतियों ने गोशालाओं को गोद लेने का आह्वान किया।
मेरठ पहुंचे प्रभारी मंत्री।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मेरठ में वक्फ की संपत्तियों को चिहिन्त कर अवैध कब्जे हटाए जाएंगे और उन पर पार्क व अस्पताल बनाए जाएंगे। कपसाड़ की घटना बहुत दुखद व गंभीर है। सरकार इस पर चिंतित है। अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।
धर्मपाल सिंह ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि अपराधियों को शरण देने वाली पार्टी सपा के नेता इस घटना को जातिगत रूप देकर माहौल खराब करना चाहते हैं। अपराधी की कोई जाति नहीं होती, अपराधी केवल अपराधी होता है। आपराधिक घटनाओं को जातिगत रंग नहीं देना चाहिए। कुछ लोग घटना को जातिगत रूप देकर मूल घटना को दबाना चाहते हैं।
Trending Videos
धर्मपाल सिंह ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि अपराधियों को शरण देने वाली पार्टी सपा के नेता इस घटना को जातिगत रूप देकर माहौल खराब करना चाहते हैं। अपराधी की कोई जाति नहीं होती, अपराधी केवल अपराधी होता है। आपराधिक घटनाओं को जातिगत रंग नहीं देना चाहिए। कुछ लोग घटना को जातिगत रूप देकर मूल घटना को दबाना चाहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विकास भवन सभागार में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार हर स्तर पर गंभीर है। पीड़ित परिवार की आर्थिक व कानूनी सहायता की जाएगी। पूरा पुलिस तंत्र अपराधियों को पकड़ने में लगा है। पुलिस ईमानदारी से अपना काम कर रही है। मुख्यमंत्री को भी इस घटना से अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने का प्रयास जारी है। सड़कें सामान बेचने के लिए नहीं हैं। दुकान का सामान दुकान में होना चाहिए। इससे जाम कम लगेगा।
एक गोशाला को गोद ले प्रत्येक उद्यमी
धर्मपाल सिंह ने कहा कि समाज सरकार से बड़ा होता है। गोवंश की रक्षा के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है। मेरठ के प्रत्येक उद्यमी को एक गोशाला को गोद लेना चाहिए। जिलाधिकारी के खाते में पैसा जमा हो जाए। मुख्यमंत्री से गोशाला गोद लेने वाले उद्यमियों को सम्मानित कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में पशुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है। लोगों को पूर्ण गुणवत्ता का दूध मिलना चाहिए। चार बेसहारा गाय पालने पर छह हजार रुपये महीना देंगे और पशु शेड बनाकर देंगे। शहर में बेतहाशा ई-रिक्शा की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर अंकुर राणा, महेश बाली, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, कुलदीप तोमर, गजेंद्र शर्मा, अक्षित त्यागी, राकेश माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि समाज सरकार से बड़ा होता है। गोवंश की रक्षा के लिए समाज के सहयोग की आवश्यकता है। मेरठ के प्रत्येक उद्यमी को एक गोशाला को गोद लेना चाहिए। जिलाधिकारी के खाते में पैसा जमा हो जाए। मुख्यमंत्री से गोशाला गोद लेने वाले उद्यमियों को सम्मानित कराया जाएगा। उत्तर प्रदेश में पशुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है। लोगों को पूर्ण गुणवत्ता का दूध मिलना चाहिए। चार बेसहारा गाय पालने पर छह हजार रुपये महीना देंगे और पशु शेड बनाकर देंगे। शहर में बेतहाशा ई-रिक्शा की संख्या को नियंत्रित किया जाएगा। इस अवसर पर अंकुर राणा, महेश बाली, अरविंद गुप्ता मारवाड़ी, कुलदीप तोमर, गजेंद्र शर्मा, अक्षित त्यागी, राकेश माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।