{"_id":"694713152a4634ee7b08473b","slug":"in-the-case-of-making-a-businessman-rub-his-nose-the-line-present-inspector-was-made-the-sarurpur-police-station-in-charge-meerut-news-c-14-1-mrt1001-1059785-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut News: व्यापारी से नाक रगड़वाने का मामले में लाइन हाजिर दरोगा को बनाया सरूरपुर थाना प्रभारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut News: व्यापारी से नाक रगड़वाने का मामले में लाइन हाजिर दरोगा को बनाया सरूरपुर थाना प्रभारी
विज्ञापन
विज्ञापन
मेरठ। तेजगढ़ी चौराहे पर ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर हैंडलूम व्यापारी से नाक रगड़वाने के मामले में लाइन हाजिर किए गए दरोगा गौरव सिंह को सरुरपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है।
शास्त्रीनगर डी. ब्लॉक निवासी व्यापारी सत्यम रस्तोगी 19 अक्तूबर की रात तेजगढ़ी चौराहे पर मेहता रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उन्होंने ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे कार खड़ी कर दी। इसी दौरान कार को लेकर उनका मयूर विहार निवासी विकुल चपराणा से विवाद हो गया जो तब भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। विकुल ने सत्यम से सरेआम नाक रगड़वाई जिसकी वीडियो वायरल हुई थी। जब भाजपा नेता विकुल चपराणा, व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ अभद्रता कर रहे थे। उस समय चौकी इंचार्ज कीर्ति पैलेस रहे गौरव सिंह मौके पर मौजूद थे। तमाशबीन बने पुलिसकर्मी वायरल वीडियो में दिखाई दिए थे। इसके बाद एसएसपी ने गौरव सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मियों चेतन सिंह व बृजेश कुमार को लाइन हाजिर किया था। बाद में मेडिकल के थाना प्रभारी को भी निलंबित किया गया था। इस मामले में भाजपा नेताओं ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था। इसके बाद कई धाराएं हटाई गई थीं और विकुल चपराना और उसके दो साथी जेल से छूट गए थे। यह मामला बड़ा सुर्खियों में रहा था। अब एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गौरव सिंह को सरूरपुर का थानाध्यक्ष बनाया है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
Trending Videos
शास्त्रीनगर डी. ब्लॉक निवासी व्यापारी सत्यम रस्तोगी 19 अक्तूबर की रात तेजगढ़ी चौराहे पर मेहता रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। उन्होंने ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे कार खड़ी कर दी। इसी दौरान कार को लेकर उनका मयूर विहार निवासी विकुल चपराणा से विवाद हो गया जो तब भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष थे। विकुल ने सत्यम से सरेआम नाक रगड़वाई जिसकी वीडियो वायरल हुई थी। जब भाजपा नेता विकुल चपराणा, व्यापारी सत्यम रस्तोगी के साथ अभद्रता कर रहे थे। उस समय चौकी इंचार्ज कीर्ति पैलेस रहे गौरव सिंह मौके पर मौजूद थे। तमाशबीन बने पुलिसकर्मी वायरल वीडियो में दिखाई दिए थे। इसके बाद एसएसपी ने गौरव सिंह और दो अन्य पुलिसकर्मियों चेतन सिंह व बृजेश कुमार को लाइन हाजिर किया था। बाद में मेडिकल के थाना प्रभारी को भी निलंबित किया गया था। इस मामले में भाजपा नेताओं ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया था। इसके बाद कई धाराएं हटाई गई थीं और विकुल चपराना और उसके दो साथी जेल से छूट गए थे। यह मामला बड़ा सुर्खियों में रहा था। अब एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने गौरव सिंह को सरूरपुर का थानाध्यक्ष बनाया है। यह चर्चा का विषय बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
