{"_id":"5fb3dad28ebc3eefb87e009d","slug":"jaish-e-mohammed-two-suspected-terrorists-arrested-in-delhi-deoband-connection-being-investigated-high-alert","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जैश-ए-मोहम्मद को दो संदिग्ध आतंकियों की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर में हाई अलर्ट, खंगाला जा रहा देवबंद कनेक्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जैश-ए-मोहम्मद को दो संदिग्ध आतंकियों की दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद सहारनपुर में हाई अलर्ट, खंगाला जा रहा देवबंद कनेक्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सहारनपुर
Published by: Dimple Sirohi
Updated Tue, 17 Nov 2020 07:44 PM IST
सार
- खुफिया विभाग और पुलिस ने देवबंद में जुटाई जानकारी, कई लोगों से की पूछताछ
विज्ञापन
आतंकी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली में पकड़े गए जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकियों के देवबंद कनेक्शन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खुफिया एजेंसियां जांच पड़ताल में जुट गई हैं। इन दोनों का देवबंद कनेक्शन खंगाला जा रहा है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अशरफ और अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई कि ये दोनों आतंकी देवबंद में आकर भी ठहरे थे। इसके बाद जनपद की खुफिया एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई।
मंगलवार को पुलिस और खुफिया विभाग की टीमों ने देवबंद नगर में विभिन्न स्थानों पर जानकारी जुटाई। स्थानीय लोगों से भी इस बारे में बात की गई। खुफिया विभाग के अधिकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम से भी संपर्क साध रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों संदिग्ध आतंकी देवबंद में आकर रुके थे या नहीं।
यह भी पढ़ें: अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां: सहारनपुर से फर्जी दस्तावेजों के साथ दो बांग्लादेशी पकड़े, सामने आया विदेशी कनेक्शन
Trending Videos
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद अशरफ और अब्दुल लतीफ को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई कि ये दोनों आतंकी देवबंद में आकर भी ठहरे थे। इसके बाद जनपद की खुफिया एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को पुलिस और खुफिया विभाग की टीमों ने देवबंद नगर में विभिन्न स्थानों पर जानकारी जुटाई। स्थानीय लोगों से भी इस बारे में बात की गई। खुफिया विभाग के अधिकारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम से भी संपर्क साध रहे हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों संदिग्ध आतंकी देवबंद में आकर रुके थे या नहीं।
यह भी पढ़ें: अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां: सहारनपुर से फर्जी दस्तावेजों के साथ दो बांग्लादेशी पकड़े, सामने आया विदेशी कनेक्शन
स्थानीय खुफिया एजेंसियों के दो अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें इस प्रकार की सूचना मिली है। विभागीय स्तर पर कोई इनपुट नहीं मिला है। देवबंद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। हालांकि अभी तक इन व्यक्तियों के देवबंद में रुकने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
2019 में देवबंद में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी हुए थे गिरफ्तार
यूपी एटीएस और पुलिस की टीमों ने 2019 में देवबंद के ईदगाह मार्ग पर नाज मंजिल में छापा मारकर जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार किए थे, जिनमें जम्मू कश्मीर निवासी शाहनवाज तेली और आकिब मलिक शामिल था।
22 फरवरी 2019 को यूपी एटीएस व पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में नगर के मोहल्ला खानकाह क्षेत्र की नाज मंजिल से शाहनवाज और आकिब मलिक को गिरफ्तार किया था।
इनके साथ रहने वाले आठ अन्य मदरसा छात्रों को भी हिरासत में लिया गया था। इन छात्रों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैले जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क को तोड़ने और दोनों आतंकियों के स्थानीय मददगारों की तलाश में एटीएस और पुलिस ने कई स्थानों पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/
2019 में देवबंद में जैश-ए-मोहम्मद के दो संदिग्ध आतंकी हुए थे गिरफ्तार
यूपी एटीएस और पुलिस की टीमों ने 2019 में देवबंद के ईदगाह मार्ग पर नाज मंजिल में छापा मारकर जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी गिरफ्तार किए थे, जिनमें जम्मू कश्मीर निवासी शाहनवाज तेली और आकिब मलिक शामिल था।
22 फरवरी 2019 को यूपी एटीएस व पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में नगर के मोहल्ला खानकाह क्षेत्र की नाज मंजिल से शाहनवाज और आकिब मलिक को गिरफ्तार किया था।
इनके साथ रहने वाले आठ अन्य मदरसा छात्रों को भी हिरासत में लिया गया था। इन छात्रों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में फैले जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क को तोड़ने और दोनों आतंकियों के स्थानीय मददगारों की तलाश में एटीएस और पुलिस ने कई स्थानों पर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की है।
नोट- इन खबरों के बारे आपकी क्या राय हैं। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं।
शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें
https://www.facebook.com/AuNewsMeerut/