{"_id":"68c6b625f7f85e9911005bc7","slug":"list-meerut-news-c-14-1-mrt1001-975733-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रमुख समाचार सूची...मेरठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रमुख समाचार सूची...मेरठ
विज्ञापन

विज्ञापन
प्रमुख समाचार सूची...मेरठ
पेज एक
1. अलेक्जेंडर क्लब चुनाव, देर रात आएगा परिणाम।
2. सराफ का 96.47 लाख रुपये का सोना लेकर पश्चिम बंगाल निवासी कारीगर फरार। पीड़ित ने 10 सितंबर को आभूषण बनाने के लिए आरोपी को दिया था सोना। काफी तलाश करने के बाद भी आरोपी नहीं मिला तो देहलीगेट थाने में दी तहरीर। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।
3. भारत-पाकिस्तान के मैच का विरोध, हथौड़े से टीवी तोड़ा। एशिया कप में के मैच को लेकर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर किया प्रदर्शन। लोगों से मैच न देखने की अपील की।
4. मरम्मत कार्यों के कारण शहर के कई इलाकों में बाधित रही विद्युत आपूर्ति, तय समय से अधिक देर तक की गई कटौती।
5. राशन कार्डों के सदस्यों की ई केवाईसी करने में सफल नहीं हो रहा है विभाग। 20000 से अधिक फर्जी नाम से निकाला जा रहा है राशन । 1 साल से चल रही है ई केवाईसी की प्रक्रिया सरकार को चूना लगा रहे हैं राशन डीलर और अधिकारी।
6. दिल्ली से जम्मू रेल मार्ग का यात्रा नहीं लौटा पटरी पर, शालीमार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन के यात्री परेशान।
7. मोदीपुरम में अटका एनसीआरटीसी के डिपो का निर्माण। एनसीआरटीसी की ओर से भूड़ बराल और मोदीपुरम में किया जा रहा है डिपो का निर्माण। एनसीआरटीसी की ओर से जिला प्रशासन को लिखा गया पत्र। मुआवजा लेने के बाद भी जमीन न देकर चार दिवारी के निर्माण में भी ग्रामीणों के अड़ंगा लगाने का आरोप।
==========
पेज दो
1. विकसित यूपी-विकसित भारत के लिए लोगों से मांगे सुझाव। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान की हुई शुरूआत। नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पूर्व मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने रखे विचार
2. चालक के निलंबन से नाराज कर्मचारियों दिया आंदोलन की चेतावनी श्रमिक कल्याण संघ ने क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम को लिखा पत्र।
3. किसानों को कार्ड से मिलेगा समितियां से खाद 70000 नए किस जुड़ेंगे सदस्यता शुल्क से समितियां होगी मजबूत और किसानों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा अभियान 2024 में बनाए गए थे 67000 सदस्य।
4. डेंगू के डंक से बचाएगी रोग प्रतिरोधक क्षमता। बच्चों, शुगर, हृदय रोगियों और गर्भवती महिलाओं को डेंगू से ज्यादा खतरा। प्लेटलेट्स घटें, तो घबराएं नहीं। ये बढ़ती भी तेजी से हैं। क्या कहते हैं चिकित्सक। पनप रहे मच्छर, डेंगू का बढ़ा खतरा।
5. मेडिकल में सुधरेंगी व्यवस्थाएं। छात्र नेताओं को प्राचार्य ने दिया आश्वासन। 15 दिन में डायलिसिस मशीन होंगी दुरुस्त। अधिक बेड की मांग वाला पत्र भेजा गया। जर्जर बिल्डिंग व जलभराव की समस्या का हल निकालने का आश्वासन।
6. समान शिक्षा से ही देश में आएगी समरसता : अश्वनी उपाध्याय। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में विचार गोष्ठी में हुई समान शिक्षा की पैरोकारी। सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने कहा कि संविधान में नहीं माइनॉरिटी का उल्लेख। बोले, समान शिक्षा नीति की जाए लागू। इसी से देश में समरसता आएगी।
7. फल खाओ, सूरज डूबने के बाद मत खाओ। आयुर्वेदाचार्य आचार्य मनीष ने दिए स्वस्थ रहने के टिप्स। बोले सुबह खाने से पहले खाओ फल। रात में खाने की आदत छोड़ें, सूरज डूबने के बाद खाना मत खाओ।
=========
पेज 3
1. भावनपुर क्षेत्र के स्याल गांव में डकैती के दौरान साहूकार की हत्या के मामले में आरोपियों से मुठभेड़। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से चार आरोपी हुए घायल। लूटा गए आभूषण भी पुलिस ने किए बरामद।
2. सराफ के सेल्समैन से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसली। घायल हुए दोनों बदमाशों को पीड़ित ने लोगों के साथ मिलकर पुलिस को सौंपा। नौचंदी थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुई घटना। बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में किया पेश।
=========
पेज 5
1. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : आज प्रतिभाग करेंगी मेरठ की पारुल चौधरी। 3000 मीटर स्टीपल चेज में करेंगी प्रतिभाग।
2. चौधरी चरण सिंह विवि के खेल मैदान में आयोजित हुआ प्रथम आरिएंटियरिंग टूर्नामेंट।
3. जीटीबी क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन ने जीते मैच। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में आयोजित हुई प्रतियोगिता।
4. शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव में पूरी ताकत झोंकेगा माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, जिला कार्यकारिणी बैठक में बनाई गई रणनीति।
5. पुरातन छात्रों का सम्मेलन आयोजित करेगा मेरठ कॉलेज, पंजीकरण के लिए लिंक जारी किया।
=========
पेज 6
1- हिंदी हमारी संस्कृति संस्कार का प्रतीक, हिंदी में हस्ताक्षर करें यह अच्छा लगता है, महा बिल्वेश्वर नाथ संस्कृत महा विद्यालय में हुआ कार्यक्रम।
2- जैन धर्मशाला रेलवे रोड पर खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति ने क्षमावाणी और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम किया।
3-बागपत रोड साबुन गोदाम द्वारकापुरी में श्रीमद् भागवत कथा हुई। आचार्य अवधेश महाराज ने रुकमणि विवाह प्रसंग सुनाया।
4- हिंदी सेवियों को किया गया सम्मानित, हिंदी दिवस दिल्ली चुंगी पर सहयोग संस्था का कार्यक्रम।
5-अदिनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा सम्मुख हुई अर्चना, श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में हुई भक्तामर महा अर्चना।
6- आर्य समाज मंदिर बुढ़ाना गेट पर रविवार को 64 वां राष्ट्र रक्षा यज्ञ सुभाष कंसल की स्मृति में किया गया।
7- हिंदी दिवस पर सामाजिक संगठन कोशिश ने बच्चा पार्क पर जागरूकता अभियान चलाया।
8- श्री राम बारात 2025 मेरठ छावनी के निमंत्रण पत्र का विमोचन बोम्बे बाजार हनुमान चौक पर किया गया।
9- कृष्ण की बांसुरी की ध्वनि अमृत से भी मधुर बोले आचार्य प्रदीप, भागवत कथा के छठे दिन रास लीला में भक्ति का उत्सव।
10- आर्य समाज थापरनगर में रविवारीय सत्संग में महर्षि दयानंद सरस्वती के गुरु दंडी स्वामी विरजानंद की 148वीं स्मृति दिवस पर सत्संग हुआ।
11- जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित वेदांत सत्संग आश्रम में पितृपक्ष में श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ हुआ।
12-जगदीश मंडप में रविवार शाम गौरांग परिवार द्वारा भगवद गीता से आनंद प्राप्ति कार्यक्रम हुआ।
13- शिव बारात के बाद 20 सितंबर को शुरू होगा रामलीला मंचन, पहली बार रामलीला में आमंत्रित किए जाएंगे स्कूली बच्चे, शहर रामलीला कमेटी शुरू की रामलीला आयोजन की तैयारी।
14-श्रीराधा नाम प्रचार संघ के द्वारा पंचम लाडली सरकार श्रीराधा रानी बधाई उत्सव का आयोजन रविवार को वेस्ट एंड रोड मंडप में किया गया।
15- 9 नवंबर को 500 मेधावी छात्र-छात्राओं का होगा अभिनंदन, 32 वें मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह को लेकर बैठक।
16- श्रद्धा में किए दान से पूर्वजों का होता है कल्याण,दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने किया मासिक सत्संग।
17-बच्चों ने प्रशिक्षण शिविर में जाना भक्तामर पाठ का महत्व, शारदा रोड पर विश्व श्रमण श्रीसंघ के द्वारा किया गया कार्यक्रम।
19- विक्टोरिया पार्क में श्रीराम भद्राचार्य जी की कथा।

Trending Videos
पेज एक
1. अलेक्जेंडर क्लब चुनाव, देर रात आएगा परिणाम।
2. सराफ का 96.47 लाख रुपये का सोना लेकर पश्चिम बंगाल निवासी कारीगर फरार। पीड़ित ने 10 सितंबर को आभूषण बनाने के लिए आरोपी को दिया था सोना। काफी तलाश करने के बाद भी आरोपी नहीं मिला तो देहलीगेट थाने में दी तहरीर। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी।
3. भारत-पाकिस्तान के मैच का विरोध, हथौड़े से टीवी तोड़ा। एशिया कप में के मैच को लेकर अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर किया प्रदर्शन। लोगों से मैच न देखने की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
4. मरम्मत कार्यों के कारण शहर के कई इलाकों में बाधित रही विद्युत आपूर्ति, तय समय से अधिक देर तक की गई कटौती।
5. राशन कार्डों के सदस्यों की ई केवाईसी करने में सफल नहीं हो रहा है विभाग। 20000 से अधिक फर्जी नाम से निकाला जा रहा है राशन । 1 साल से चल रही है ई केवाईसी की प्रक्रिया सरकार को चूना लगा रहे हैं राशन डीलर और अधिकारी।
6. दिल्ली से जम्मू रेल मार्ग का यात्रा नहीं लौटा पटरी पर, शालीमार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन के यात्री परेशान।
7. मोदीपुरम में अटका एनसीआरटीसी के डिपो का निर्माण। एनसीआरटीसी की ओर से भूड़ बराल और मोदीपुरम में किया जा रहा है डिपो का निर्माण। एनसीआरटीसी की ओर से जिला प्रशासन को लिखा गया पत्र। मुआवजा लेने के बाद भी जमीन न देकर चार दिवारी के निर्माण में भी ग्रामीणों के अड़ंगा लगाने का आरोप।
==========
पेज दो
1. विकसित यूपी-विकसित भारत के लिए लोगों से मांगे सुझाव। समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान की हुई शुरूआत। नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, पूर्व मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने रखे विचार
2. चालक के निलंबन से नाराज कर्मचारियों दिया आंदोलन की चेतावनी श्रमिक कल्याण संघ ने क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम को लिखा पत्र।
3. किसानों को कार्ड से मिलेगा समितियां से खाद 70000 नए किस जुड़ेंगे सदस्यता शुल्क से समितियां होगी मजबूत और किसानों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक चलेगा अभियान 2024 में बनाए गए थे 67000 सदस्य।
4. डेंगू के डंक से बचाएगी रोग प्रतिरोधक क्षमता। बच्चों, शुगर, हृदय रोगियों और गर्भवती महिलाओं को डेंगू से ज्यादा खतरा। प्लेटलेट्स घटें, तो घबराएं नहीं। ये बढ़ती भी तेजी से हैं। क्या कहते हैं चिकित्सक। पनप रहे मच्छर, डेंगू का बढ़ा खतरा।
5. मेडिकल में सुधरेंगी व्यवस्थाएं। छात्र नेताओं को प्राचार्य ने दिया आश्वासन। 15 दिन में डायलिसिस मशीन होंगी दुरुस्त। अधिक बेड की मांग वाला पत्र भेजा गया। जर्जर बिल्डिंग व जलभराव की समस्या का हल निकालने का आश्वासन।
6. समान शिक्षा से ही देश में आएगी समरसता : अश्वनी उपाध्याय। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में विचार गोष्ठी में हुई समान शिक्षा की पैरोकारी। सुप्रीम कोर्ट ने अधिवक्ता अश्वनी उपाध्याय ने कहा कि संविधान में नहीं माइनॉरिटी का उल्लेख। बोले, समान शिक्षा नीति की जाए लागू। इसी से देश में समरसता आएगी।
7. फल खाओ, सूरज डूबने के बाद मत खाओ। आयुर्वेदाचार्य आचार्य मनीष ने दिए स्वस्थ रहने के टिप्स। बोले सुबह खाने से पहले खाओ फल। रात में खाने की आदत छोड़ें, सूरज डूबने के बाद खाना मत खाओ।
=========
पेज 3
1. भावनपुर क्षेत्र के स्याल गांव में डकैती के दौरान साहूकार की हत्या के मामले में आरोपियों से मुठभेड़। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पैर में गोली लगने से चार आरोपी हुए घायल। लूटा गए आभूषण भी पुलिस ने किए बरामद।
2. सराफ के सेल्समैन से मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों की बाइक फिसली। घायल हुए दोनों बदमाशों को पीड़ित ने लोगों के साथ मिलकर पुलिस को सौंपा। नौचंदी थाना क्षेत्र में शनिवार रात हुई घटना। बदमाशों से पूछताछ के बाद पुलिस ने कोर्ट में किया पेश।
=========
पेज 5
1. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप : आज प्रतिभाग करेंगी मेरठ की पारुल चौधरी। 3000 मीटर स्टीपल चेज में करेंगी प्रतिभाग।
2. चौधरी चरण सिंह विवि के खेल मैदान में आयोजित हुआ प्रथम आरिएंटियरिंग टूर्नामेंट।
3. जीटीबी क्रिकेट एकेडमी और मेरठ इलेवन ने जीते मैच। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में आयोजित हुई प्रतियोगिता।
4. शिक्षक व स्नातक एमएलसी चुनाव में पूरी ताकत झोंकेगा माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट, जिला कार्यकारिणी बैठक में बनाई गई रणनीति।
5. पुरातन छात्रों का सम्मेलन आयोजित करेगा मेरठ कॉलेज, पंजीकरण के लिए लिंक जारी किया।
=========
पेज 6
1- हिंदी हमारी संस्कृति संस्कार का प्रतीक, हिंदी में हस्ताक्षर करें यह अच्छा लगता है, महा बिल्वेश्वर नाथ संस्कृत महा विद्यालय में हुआ कार्यक्रम।
2- जैन धर्मशाला रेलवे रोड पर खंडेलवाल दिगंबर जैन समिति ने क्षमावाणी और प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम किया।
3-बागपत रोड साबुन गोदाम द्वारकापुरी में श्रीमद् भागवत कथा हुई। आचार्य अवधेश महाराज ने रुकमणि विवाह प्रसंग सुनाया।
4- हिंदी सेवियों को किया गया सम्मानित, हिंदी दिवस दिल्ली चुंगी पर सहयोग संस्था का कार्यक्रम।
5-अदिनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा सम्मुख हुई अर्चना, श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में हुई भक्तामर महा अर्चना।
6- आर्य समाज मंदिर बुढ़ाना गेट पर रविवार को 64 वां राष्ट्र रक्षा यज्ञ सुभाष कंसल की स्मृति में किया गया।
7- हिंदी दिवस पर सामाजिक संगठन कोशिश ने बच्चा पार्क पर जागरूकता अभियान चलाया।
8- श्री राम बारात 2025 मेरठ छावनी के निमंत्रण पत्र का विमोचन बोम्बे बाजार हनुमान चौक पर किया गया।
9- कृष्ण की बांसुरी की ध्वनि अमृत से भी मधुर बोले आचार्य प्रदीप, भागवत कथा के छठे दिन रास लीला में भक्ति का उत्सव।
10- आर्य समाज थापरनगर में रविवारीय सत्संग में महर्षि दयानंद सरस्वती के गुरु दंडी स्वामी विरजानंद की 148वीं स्मृति दिवस पर सत्संग हुआ।
11- जागृति विहार एक्सटेंशन स्थित वेदांत सत्संग आश्रम में पितृपक्ष में श्रीमद्भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ हुआ।
12-जगदीश मंडप में रविवार शाम गौरांग परिवार द्वारा भगवद गीता से आनंद प्राप्ति कार्यक्रम हुआ।
13- शिव बारात के बाद 20 सितंबर को शुरू होगा रामलीला मंचन, पहली बार रामलीला में आमंत्रित किए जाएंगे स्कूली बच्चे, शहर रामलीला कमेटी शुरू की रामलीला आयोजन की तैयारी।
14-श्रीराधा नाम प्रचार संघ के द्वारा पंचम लाडली सरकार श्रीराधा रानी बधाई उत्सव का आयोजन रविवार को वेस्ट एंड रोड मंडप में किया गया।
15- 9 नवंबर को 500 मेधावी छात्र-छात्राओं का होगा अभिनंदन, 32 वें मेधावी वैश्य छात्र-छात्रा अभिनंदन समारोह को लेकर बैठक।
16- श्रद्धा में किए दान से पूर्वजों का होता है कल्याण,दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान ने किया मासिक सत्संग।
17-बच्चों ने प्रशिक्षण शिविर में जाना भक्तामर पाठ का महत्व, शारदा रोड पर विश्व श्रमण श्रीसंघ के द्वारा किया गया कार्यक्रम।
19- विक्टोरिया पार्क में श्रीराम भद्राचार्य जी की कथा।