सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: A man of Baghpat jumped into Ganganahar after calling his wife and divers are busy searching

Meerut: पत्नी को कॉल कर गंगनहर में कूदा पति, मौके से कार-मोबाइल बरामद, तलाश में जुटे गोताखोर

अमर उजाला ब्यूरो, मेरठ Published by: कपिल kapil Updated Wed, 06 Dec 2023 09:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Meerut News : एक व्यक्ति अपनी पत्नी को कॉल करने के बाद गंगनहर में कूद गया। मौके से उसकी कार और मोबाइल मिला है। पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश कर रही है।

Meerut: A man of Baghpat jumped into Ganganahar after calling his wife and divers are busy searching
गंगनहर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बागपत के गांव मवीकलां निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार की रात को अपनी पत्नी को फोन करके गंगनहर में कूदने की बात रही। वहीं, बुधवार सुबह सिवाल गंगनहर पुल के पास व्यक्ति की कार और उसमें रखा मोबाइल मिला है। आंशका व्यक्त की जा रही है कि उक्त व्यक्ति गृह क्लेश के चलते गंगनहर में कूदा है। पुलिस फोन के आधार पर व्यक्ति के डूबने की आशंका को लेकर गोताखोरों की मदद से गंगनहर में तलाश कर रही है। 



बागपत के गांव मवी कलां निवासी संदीप तेवतिया (35) पुत्र विजेंद्र सिंह का विवाह गांव पंचगांव निवासी बिंद्र की पुत्री से हुआ है। परिजनों के अनुसार, सोनू ठेकेदारी का काम करता है। मंगलवार को वह अपने घर ससुराल पंचगांव गांव जाने की बात कह कर आया था। रात में उसने पंचगांव गांव में मौजूद अपनी पत्नी से मोबाइल कॉल कर बात की। उसने पत्नी से कहा कि वह गंगनहर में अपनी जान देने के लिए कूद रहा है। इसके बाद उसने फोन काट दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं, रात में ही उसकी पत्नी ने फोन पर हुई बातचीत की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद रात में सोनू की तलाश की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार की सुबह सोनू की कार सिवाल गंगनहर पुल के पास मिली। कार के डेस्क बोर्ड पर सोनू का मोबाइल भी रखा हुआ था। इसके बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी को लेकर परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने गोताखोर बुलवाकर सोनू की गंगनहर में तलाश शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। संदीप के पिता विजेंद्र के अनुसार, घर में किसी प्रकार की समस्या नहीं थी। संदीप गंगनहर में क्यों कूदा? इसका कारण समझ नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें: आमने-सामने: न्यूटिमा विवाद को लेकर अतुल प्रधान का अनशन जारी, IMA चिकित्सक बोले-हमें गुंडों का डर नहीं

जानी थानाध्यक्ष प्रजंत त्यागी के अनुसार, घटना को लेकर परिजनों से पूछताछ की गई है, लेकिन संदीप का गंगनहर में कूदने का कारण पता नहीं चल रहा है। संदीप की गंगनहर में तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: UP: सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता सुबुही खान बोलीं- मैं सनातनी मुस्लिम, मेरा पंथ इस्लाम और संस्कृति हिंदू है

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed