{"_id":"6901d0f730f755243600add4","slug":"meerut-air-pollution-city-records-worst-aqi-in-ncr-at-294-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: सुबह उठते ही घुटने लगा दम, एनसीआर में सबसे प्रदूषित हवा मेरठ की, AQI 294 पर पहुंचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: सुबह उठते ही घुटने लगा दम, एनसीआर में सबसे प्रदूषित हवा मेरठ की, AQI 294 पर पहुंचा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 दर्ज किया गया जो एनसीआर में सबसे अधिक है। ठंड और धुंध के बीच शहर की हवा सांस लेने योग्य नहीं रह गई है और फिलहाल किसी राहत के आसार नहीं दिख रहे।
प्रदुषण कम करने के लिए किया गया छिड़काव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
एनसीआर में बुधवार की सुबह मेरठ सबसे प्रदूषित हवा वाले शहरों में दर्ज किया गया। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 294 तक पहुंच गया, जो रेड ज़ोन की श्रेणी में आता है। सुबह के समय ही स्मॉग का असर साफ दिखाई दिया और धुंध के बीच मौसम मलिन नजर आया।
दीपावली के बाद से हवा की गुणवत्ता और बिगड़ गई है। लगातार बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, आंखों में हल्की जलन और सीने में भारीपन महसूस हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Weather Update Meerut: सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा मंगलवार, स्मॉग ने बढ़ाई परेशानी, एक्यूआई 276 दर्ज
मौसम विभाग का कहना है कि रात के तापमान में गिरावट के चलते सर्दी बढ़ रही है, वहीं ठंडी हवा और प्रदूषण के कणों के जमाव ने हवा को और खराब कर दिया है। आने वाले दिनों में भी राहत के आसार कम दिख रहे हैं।
सुबह 11 बजे विभिन्न शहरों में प्रदूषण का स्तर (AQI):
शहर AQI
मेरठ 294
दिल्ली 271
नोएडा 229
मुजफ्फरनगर 258
ग्रेटर नोएडा 253
हापुड़ 261
गंगानगर 248
जयभीम नगर 316
पल्लवपुरम 318