सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Allegations in case of forced agreement of land for Rs 50 lakh in Meerut

UP: 'पूरे परिवार को जहर देकर आत्महत्या कर रहा हूं...अंतिम संस्कार कर देना; फिर पहुंच गई पुलिस की चार गाड़ियां

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: राहुल तिवारी Updated Tue, 28 Oct 2025 09:13 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक युवक ने गांव के दबंग पर जमीन का जबरन एग्रीमेंट कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। युवक ने पूर्व प्रधान को फोन कर कहा कि जबरन मेरी जमीन लेने के लिए मेरे परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। प्रधान जी, मैं पूरे परिवार को ज़हर देकर आत्महत्या कर रहा हूं।

Allegations in case of forced agreement of land for Rs 50 lakh in Meerut
सांकेतिक - फोटो : AI IMAGE
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के घाट गांव में एक युवक ने गांव के दबंग पर 50 लाख में जमीन का जबरन एग्रीमेंट कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। युवक ने तनाव में आकर पूर्व प्रधान को फोन कर पूरे परिवार समेत आत्महत्या करने की बात कही। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पुलिस की चार गाड़ियां पहुंची और युवक को समझाकर सुरक्षा का आश्वासन दिया।

'मुझे मेरे घर पर आकर धमकाया जा रहा है, गांव का एक दबंग व्यक्ति रात में 11 बजे मेरे घर पर आकर 50 लाख में जमीन का एग्रीमेंट करने का दबाव बना रहा है। एग्रीमेंट न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। जबरन मेरी जमीन लेने के लिए मेरे परिवार को धमकियां दी जा रही हैं। प्रधान जी मैं पूरे परिवार को जहर देकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरा अंतिम संस्कार कर देना। सुबह पूरा गांव अखबार में मेरी मौत की खबर पढे़गा।' यह बात परतापुर के घाट गांव निवासी एक युवक ने पूर्व प्रधान को फोन पर जानकारी देते हुए कही।

विज्ञापन
विज्ञापन

पूर्व प्रधान ने किसी अनहोनी के डर से एसएसपी और थाना पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और व्यक्ति को समझाकर सुरक्षा का भरोसा दिया। घाट गांव निवासी मोनू की घाट रोड स्थित बसंतकुंज कॉलोनी के पास 24 बीघा जमीन है। 

परतापुर थाने में तहरीर देते हुए मोनू ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपनी 24 बीघा जमीन का सौदा मेरठ निवासी एक व्यक्ति से किया था। इस बात की जानकारी गांव निवासी एक दबंग व्यक्ति को लगी तो सोमवार रात वह 11 बजे उसके घर पहुंचा और 50 लाख रूपये देकर मंगलवार को एग्रीमेंट करने की बात कही।

मोनू के अनुसार व्यक्ति गांव का दबंग आदमी है, जिसने पहले भी दबाव बनाकर कई लोगों की जमीन कब्जा रखी है। बताया कि यह उसकी पुस्तैनी जमीन है। अगर यह जमीन उससे छीन गई तो उसका पूरा परिवार सड़क पर आ जाएगा। उसके पास परिवार सहित आत्महत्या करने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। बताया कि व्यक्ति को एक पूर्व विधायक का संरक्षण प्राप्त है। 

मोनू ने कहा कि अगर उसकी जमीन को कब्जा किया गया तो उसके परिवार के पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। मोनू ने पुलिस से अपनी और परिवार की जान को खतरा जताते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मामला जमीन से जुडा है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- UP: पत्नी ने ही प्रेमी को तमंचा-कारतूस खरीदने के लिए दिए थे पैसे...साजिश रचकर करवाई हत्या, चौंकाने वाला खुलासा
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed