Artificial rain: मेरठ से उड़ा क्लाउड सीडिंग विमान, दिल्ली में कृत्रिम बारिश का परीक्षण पूरा
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए मंगलवार को कृत्रिम बारिश का परीक्षण किया गया। परीक्षण के लिए विमान मेरठ की परतापुर हवाई पट्टी से उड़ान भरकर खेखड़ा, बुराड़ी और दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में क्लाउड सीडिंग प्रक्रिया की गई।
विस्तार
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए मंगलवार को कृत्रिम बारिश (क्लाउड सीडिंग) का परीक्षण किया गया। इसके लिए क्लाउड सीडिंग विमान ने परतापुर हवाई पट्टी से दोपहर 3:55 बजे उड़ान भरी। विमान पहले हैंगर से निकलकर रनवे पर पहुंचा और नियंत्रण कक्ष से टेक-ऑफ की अनुमति मिलने के बाद उड़ान शुरू की।
विमान खेखड़ा, बुराड़ी, करोल बाग और मयूर विहार सहित दिल्ली के कई हिस्सों में क्लाउड सीडिंग से जुड़ा परीक्षण करता रहा। इसके बाद विमान वापस मेरठ लौट आया।
यह भी पढ़ें: Meerut: विक्टोरिया पार्क में चल रही कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मैच के मैदान पर पहुंचे बापू चिन्मयानंद महाराज
यह विमान मंगलवार दोपहर 2:25 बजे कानपुर से मेरठ पहुंचा था। विमान के उतरते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को हवाई पट्टी पर तैनात रखा गया। सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए थे।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से परतापुर हवाई पट्टी पर लगातार ट्रायल रन चल रहा था, ताकि विमान और उसकी तकनीक की जांच की जा सके। इस दौरान स्टाफ और प्रशिक्षु छात्रों को भी क्लाउड सीडिंग प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई।
परतापुर हवाई पट्टी के एक अधिकारी ने बताया कि यह परीक्षण मेरठ से सफलतापूर्वक संचालित होना जिले के लिए गर्व की बात है।