Saharanpur: स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, मजदूरों ने समय रहते गैस सिलेंडर बाहर निकाले
बेहट में मोहल्ला मनिहारान स्थित स्क्रैप व्यापारी इनाम के गोदाम में देर रात आग लग गई। मजदूरों ने समय रहते गैस सिलेंडर बाहर निकाल लिए, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
विस्तार
सहारनपुर जनपद में मंगलवार देर रात शाकंभरी देवी रोड स्थित मोहल्ला मनिहारान निवासी स्क्रैप व्यापारी इनाम के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि गोदाम में रखा स्क्रैप और अन्य सामान कुछ ही देर में धू-धूकर जलने लगा।
गोदाम के अंदर बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। वहां काम कर रहे मजदूरों ने सूझबूझ से काम लेते हुए समय रहते सभी सिलेंडरों को बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा विस्फोट होने से बचाव हो गया।
यह भी पढ़ें: बिजनौर में बड़ी कार्रवाई: धामपुर चीनी मिल में आयकर विभाग का छापा, अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप
खुशकिस्मती यह भी रही कि जहां गोदाम स्थित है वह आबादी क्षेत्र से बाहर है और आसपास कोई अन्य प्रतिष्ठान या मकान नहीं है। इससे आग फैलने का खतरा टल गया। आग बुझाने के लिए पहले नगर पंचायत का टैंकर बुलाया गया, लेकिन इससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया।
गोदाम मालिक इनाम का कहना है कि करीब तीन लाख रुपये से अधिक का स्क्रैप और सामग्री जलकर राख हो गई है। पुलिस ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।