UP: मेरठ में दिनदहाड़े फायरिंग, आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता पर बरसाईं गोलियां, बाल-बाल बचा संजय
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता संजय पर जानलेवा हमला किया गया। बदमाश ने स्कॉर्पियो पर गोली चलाई, जो बोनट को छूते हुए निकल गई। पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के पूठा रोड पर बुधवार सुबह आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता संजय पर फायरिंग की गई। घात लगाए खड़े एक युवक ने संजय की स्कॉर्पियो गाड़ी को निशाना बनाकर गोली चलाई। गोली वाहन के बोनट को छूते हुए निकल गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया और संजय बाल-बाल बच गया।
मूल रूप से परतापुर थाना क्षेत्र के सीपूरा गांव निवासी संजय हरित पर बुधवार सुबह जानलेवा हमला किया गया। संजय हरित वर्तमान में सुशांत सिटी सेक्टर-5 में अपने परिवार के साथ रहते हैं और मेरठ ब्लॉक कार्यालय में ट्यूबवेल टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं।
बुधवार सुबह संजय हरित अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से पूठा रोड के रास्ते मेरठ ब्लॉक कार्यालय जा रहे थे। इसी दौरान घात लगाए खड़े एक बाइक सवार युवक ने उनकी गाड़ी पर गोली चला दी। गोली वाहन के बोनट को छूते हुए निकल गई, जिससे संजय हरित बाल-बाल बच गए।
यह भी पढ़ें: सोनू कश्यप हत्याकांड: सरधना में पीड़ित परिवार से मिले सांसद हरेंद्र मलिक, भीम आर्मी नेता हाउस अरेस्ट, शहर में सपा का प्रदर्शन
फायरिंग की आवाज सुनते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की तलाश की, लेकिन हमलावर का कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। पुलिस ने संजय हरित के साथ घटनास्थल व आसपास के इलाके का मुआयना किया और घटना से जुड़ी जानकारी जुटाई।
चंद्रशेखर ने की कार्रवाई की मांग
मामले की जानकारी मिलते ही आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना सांसद चंद्रशेखर ने संजय हरित से फोन पर बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम जानी। साथ ही उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना की खबर फैलते ही दर्जनों की संख्या में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता सुशांत सिटी सेक्टर-5 स्थित संजय हरित के आवास पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
सूचना मिलते ही सीओ ब्रह्मपुरी और परतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस पूठा रोड व आसपास की दुकानों और संस्थानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जा सके।
आरोपी की तलाश में टीमें गठित
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द खुलासा किया जाएगा। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।