सोनू कश्यप हत्याकांड: सरधना में पीड़ित परिवार से मिले सांसद हरेंद्र मलिक, भीम आर्मी नेता हाउस अरेस्ट
Meerut News: सोनू कश्यप हत्याकांड को लेकर मेरठ में सियासी हलचल तेज हो गई है। सांसद हरेंद्र मलिक ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, भीम आर्मी नेता मंजीत सिंह को हाउस अरेस्ट किया गया और सपा ने कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया।
विस्तार
मेरठ के सरधना क्षेत्र में पांच जनवरी को हुए सोनू कश्यप हत्याकांड ने अब राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ज्वालागढ़ गांव स्थित किला मोहल्ले में पहुंचे और मृतक सोनू कश्यप के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पुलिस ने सांसद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे पीड़ित परिवार तक पहुंचने में सफल रहे।
कश्यप सेना कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक
मंगलवार को ज्वालागढ़ गांव पहुंचे कश्यप सेना के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की पुलिस से नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस ने गांव में भीड़ एकत्र करने से मना किया और स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सख्ती बरती। इसके बाद कार्यकर्ताओं को वापस भेज दिया गया और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: West UP Weather Update: पहाड़ों की बर्फबारी का असर, कोहरे और सर्दी का कहर जारी, शीतलहर से जनजीवन बेहाल
चंद्रशेखर को नहीं दी गई थी परिवार से मिलने की अनुमति
मंगलवार को सांसद चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी को भोपा रोड फ्लाईओवर पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया था। उन्हें सोनू कश्यप के परिजनों से मिलने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे समर्थकों में नाराजगी देखी गई।
भीम आर्मी नेता मंजीत सिंह नौटियाल हाउस अरेस्ट
कपसाड़ और ज्वालागढ़ जाने के लिए निकले भीम आर्मी (जय भीम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल को सहारनपुर के बेहट स्थित उनके आवास के बाहर पुलिस ने रोककर हाउस अरेस्ट कर लिया। मंजीत सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में जंगलराज कायम है और सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों को पीड़ित परिवारों से मिलने से रोक रही है।
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
मंजीत सिंह ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन इंस्पेक्टर सतपाल भाटी को सौंपा। उन्होंने सोनू कश्यप और कपसाड़ कांड के आरोपियों पर कठोर कार्रवाई, केस की सीबीआई जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई, पीड़ित परिवार को पांच करोड़ मुआवजा, शहर में आवास, 10 बीघा कृषि भूमि और शस्त्र लाइसेंस देने की मांग की।
सपा का कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन
बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर धरना-प्रदर्शन किया। सपाइयों ने सोनू कश्यप के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। प्रदर्शन में सपा जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय पाल कश्यप, पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, जितेंद्र गुर्जर, मनीष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हत्या की पूरी घटना
मुजफ्फरनगर निवासी रोहित उर्फ सोनू पांच जनवरी को अपनी मौसी के घर ज्वालागढ़ जा रहा था। सलावा मार्ग पर नाबालिग टेंपो चालक से गाने की आवाज कम करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी चालक ने दोस्ती कर शराब पिलाई और फिर सिर पर ईंट से हमला कर सोनू की हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को सड़क किनारे मोबिल ऑयल डालकर जला दिया। पुलिस ने अधजला शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।