{"_id":"69671e53cb549200e50bca8b","slug":"rohit-murder-case-escalated-leading-to-arguments-and-scuffles-with-police-in-jwalagarh-meerut-kapsad-incident-2026-01-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'सरकार मुझे गोली मार दे...खत्म हो जाएगा मामला', कपसाड़ के बाद अब ज्वालागढ़ में पुलिस से झड़प, धक्का-मुक्की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'सरकार मुझे गोली मार दे...खत्म हो जाएगा मामला', कपसाड़ के बाद अब ज्वालागढ़ में पुलिस से झड़प, धक्का-मुक्की
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Wed, 14 Jan 2026 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के ज्वालागढ़ में कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोंक और धक्का-मुक्की हो गई। अब रोहित उर्फ सोनू कश्यप हत्याकांड ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने भीड़ को बल पूर्वक खदेड़ दिया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है।
Rohit murder case
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के सरधना के कपसाड़ कांड के बाद अब पांच जनवरी को हुए रोहित हत्याकांड ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को ज्वालागढ़ गांव पहुंचे कश्यप सेना के कार्यकर्ताओं और कुछ ग्रामीणों से पुलिस की नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने गांव में भीड़ एकत्रित करने से मना किया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने सख्ती दिखाकर कार्यकर्ताओं को वापस भेजा। इसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
मुजफ्फरनगर शहर के हनुमान चौक स्थित मोहल्ला किला निवासी रोहित की उसकी मौसी के घर ज्वालागढ़ जाने के दौरान हत्या हुई थी। रोहित की मौसी के परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे कश्यप सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित कश्यप, सुनील कश्यप अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे।
कार्यकर्ता और ग्रामीण वहां बैठकर वार्ता कर रहे थे। सूचना पर सीओ सरधना और सीओ किठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह यहां भीड़ क्यों लगा रहे हैं। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा कर दिया। ग्रामीण भी पुलिस का विरोध करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक व धक्का-मुक्की हुई।
वहीं आजाद समाज पार्टी व अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी ज्वालागढ़ पहुंचे। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के संजीव पाल, डॉ. ओमप्रकाश, एडवोकेट चरन सिंह जिलाध्यक्ष, भीम सिंह एडवोकेट, जुबैर चौधरी, रामकिशोर और नितिन सतवाई मौजूद रहे।
Trending Videos
मुजफ्फरनगर शहर के हनुमान चौक स्थित मोहल्ला किला निवासी रोहित की उसकी मौसी के घर ज्वालागढ़ जाने के दौरान हत्या हुई थी। रोहित की मौसी के परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे कश्यप सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित कश्यप, सुनील कश्यप अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यकर्ता और ग्रामीण वहां बैठकर वार्ता कर रहे थे। सूचना पर सीओ सरधना और सीओ किठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह यहां भीड़ क्यों लगा रहे हैं। इस पर कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा कर दिया। ग्रामीण भी पुलिस का विरोध करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक व धक्का-मुक्की हुई।
वहीं आजाद समाज पार्टी व अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी ज्वालागढ़ पहुंचे। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के संजीव पाल, डॉ. ओमप्रकाश, एडवोकेट चरन सिंह जिलाध्यक्ष, भीम सिंह एडवोकेट, जुबैर चौधरी, रामकिशोर और नितिन सतवाई मौजूद रहे।
रोहित हत्याकांड का खुलासा कर चुकी है पुलिस
मुजफ्फरनगर निवासी रोहित उर्फ सोनू पांच जनवरी को अपनी में को अपनी मौसी के घर ज्वालागढ़ जा रहा था। सलावा मार्ग पर नाबालिग टेंपो चालक से गाने की आवाज कम करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी टेंपो चालक ने रोहित से दोस्ती कर शराब पी।
मुजफ्फरनगर निवासी रोहित उर्फ सोनू पांच जनवरी को अपनी में को अपनी मौसी के घर ज्वालागढ़ जा रहा था। सलावा मार्ग पर नाबालिग टेंपो चालक से गाने की आवाज कम करने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी टेंपो चालक ने रोहित से दोस्ती कर शराब पी।
इसके बाद टेंपो चालक ने रोहित के सिर पर ईंट से हमला कर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे मोबिल ऑयल डालकर जला दिया। पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर आरोपी टेंपो चालक को पकड़ लिया था। कपसाड़ कांड के तूल पकड़ने के बाद विपक्षी दलों ने इस मामले को भी राष्ट्रीय स्तर पर उठाया है।
अखिलेश-मायावती ने उठाए सवाल
बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। इस घटना के बाद मृतक की मौसी मदनवती के घर ज्वालागढ़ पर राजनीतिक दलों के लोग लगातार पहुंच रहे हैं।
बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है। इस घटना के बाद मृतक की मौसी मदनवती के घर ज्वालागढ़ पर राजनीतिक दलों के लोग लगातार पहुंच रहे हैं।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि सरधना क्षेत्र में हुई इस घटना का पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में वारदात का खुलासा किया था। नाबालिग टेंपो चालक को पकड़कर उसे कोर्ट के आदेश का बाल सुधार गृह भेजा गया है।
सपाई बोले, परिजनों को 50 लाख मुआवजा और नौकरी दी जाए
सपाइयों ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह पार्क में प्रेस वार्ता की। इस दौरान मृतक के भाई मोनू कश्यप व मृतक की भाभी सलोनी कश्यप भी मौजद रहे। सपाइयों ने कहा कि सोनू कश्यप के परिजनों को सरकार 50 लाख रुपये मुआवजा दे और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
सपाइयों ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह पार्क में प्रेस वार्ता की। इस दौरान मृतक के भाई मोनू कश्यप व मृतक की भाभी सलोनी कश्यप भी मौजद रहे। सपाइयों ने कहा कि सोनू कश्यप के परिजनों को सरकार 50 लाख रुपये मुआवजा दे और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
सपा के जिलाध्यक्ष कर्मवीर सिंह गुमी, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विजय पाल कश्यप, पूर्व विधायक प्रभुदयाल वाल्मीकि, सुभाष यादव, जितेंद्र गुर्जर और मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को सुबह 11 बजे चौधरी चरण सिंह पार्क में प्रदर्शन किया जाएगा और मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को दिया जाएगा।
मेरठ के ज्वालागढ़ में कार्यकर्ताओं से पुलिस की नोकझोंक, धक्का-मुक्की
गत पांच जनवरी को हुए रोहित उर्फ सोनू हत्याकांड के मामले में ज्वालागढ़ गांव में मंगलवार को पुलिस और कश्यप सेना के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने गांव में भीड़ एकत्रित करने से मना किया। इसका कार्यकर्ताओं ने विरोध और हंगामा किया।
गत पांच जनवरी को हुए रोहित उर्फ सोनू हत्याकांड के मामले में ज्वालागढ़ गांव में मंगलवार को पुलिस और कश्यप सेना के कार्यकर्ताओं में नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने गांव में भीड़ एकत्रित करने से मना किया। इसका कार्यकर्ताओं ने विरोध और हंगामा किया।
स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर पुलिस बल बुलाकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया गया। इसके बाद गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। ज्वालागढ़ गांव निवासी रोहित की मौसी के परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे कश्यप सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित कश्यप, सुनील कश्यप अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे। सूचना पर सीओ सरधना और सीओ किठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
आरोप है कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह यहां आकर भीड़ क्यों लगा रहे हैं। इस बात पर कार्यकर्ता भड़क गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान अन्य ग्रामीण भी पुलिस का विरोध करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक व धक्का मुक्की हुई।
इस घटना के बाद आजाद समाज पार्टी व अन्य राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी ज्वालागढ़ पहुंचे। उन्होंने इस घटना की निंदा की। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के संजीव पाल, डॉ. ओमप्रकाश, चरन सिंह जिलाध्यक्ष, भीम सिंह एडवोकेट, जुबैर चौधरी, रामकिशोर और नितिन सतवाई भी ज्वालागढ़ पहुंचे और परिजनों से पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।
सरकार मुझे गोली मार दे... खत्म हो जाएगा मामला : सांसद
वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर नगीना सांसद चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र का चीरहरण कर रही है। मदद करने वालों के साथ जब ऐसा सुलूक किया जा रहा है तो यह कैसे मान लिया जाए कि पुलिस-प्रशासन पीड़ितों को न्याय दिला पाएगा।
वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर नगीना सांसद चंद्रशेखर ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये का मुआवजा दिलाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि सरकार लोकतंत्र का चीरहरण कर रही है। मदद करने वालों के साथ जब ऐसा सुलूक किया जा रहा है तो यह कैसे मान लिया जाए कि पुलिस-प्रशासन पीड़ितों को न्याय दिला पाएगा।
पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच होनी चाहिए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। वह घर जाते तो मृतक के परिवार वालों को एक प्रकार से हमदर्दी का संबल प्रदान होता। सरकार उन्हें पीड़ितों से मिलने नहीं दे रही तो वह उसे गोली मार दे।
यह सारा मामला ही खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वह काफी जिद्दी हैं, वह अधिवक्ता और जनप्रतिनिधि हैं इसलिए कानून का पालन करना जानते हैं। वह चाहे बाइक पर ही जाकर मिलें जाएंगे जरूर। वह एक ऐसे सांविधानिक व्यक्ति हैं, जो कमर पर नहीं सीने पर गोली खा सकते हैं।