{"_id":"69669ed8896a555fc40a375d","slug":"meerut-two-sisters-missing-under-mysterious-circumstances-fir-registered-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: दो बहनें संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका, गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Wed, 14 Jan 2026 01:07 AM IST
विज्ञापन
सार
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग बहनें 11 जनवरी को लापता हो गईं। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित एक गांव निवासी महिला ने थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला के अनुसार उसकी नाबालिग बेटी 11 जनवरी की सुबह अपनी ताऊ की बेटी के साथ बाजार जाने के लिए घर से निकली थी।
परिजनों की बढ़ी चिंता
देर शाम तक जब दोनों बहनें घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश की और रिश्तेदारी में भी पूछताछ की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका।
पुलिस की दो टीमें तलाश में जुटीं
सोमवार को परिजनों ने कंकरखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि दोनों बहनों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस गांव से लेकर बाजार और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों बहनों का पता लगा लिया जाएगा।
Trending Videos
परिजनों की बढ़ी चिंता
देर शाम तक जब दोनों बहनें घर वापस नहीं लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने आसपास के इलाकों में तलाश की और रिश्तेदारी में भी पूछताछ की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की दो टीमें तलाश में जुटीं
सोमवार को परिजनों ने कंकरखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि दोनों बहनों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीम गठित की गई हैं।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस गांव से लेकर बाजार और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों बहनों का पता लगा लिया जाएगा।