Meerut: कार से टक्कर मारी, इलाज कराने के बजाय घायल को नाले में फेंका, थाने पर हंगामा
मेरठ के मोदीपुरम में कार सवार ने युवक को टक्कर मारने के बाद अस्पताल ले जाने के बजाय नाले में फेंक दिया। युवक की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों ने थाने पर हंगामा कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने केस दर्ज कर कार बरामद कर ली है।

विस्तार
मेरठ के मोदीपुरम क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर दिया। रविवार रात पल्हैड़ा फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार कार ने गांव निवासी विकास (25) को टक्कर मार दी। घायल युवक को अस्पताल ले जाने की बजाय आरोपी चालक ने उसे हाईवे किनारे नाले में फेंककर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में विकास को कैलाशी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया।
यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election 2025: RLD का अकेले मैदान में उतरने का एलान, BJP में खलबली, जयंत चौधरी को मनाने की तैयारी
सोमवार को मृतक के परिजन और ग्रामीण पल्लवपुरम थाने पर पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में नोकझोंक हुई, वहीं मौके पर पहुंचे पार्षद से भी लोगों की तीखी बहस हो गई। काफी देर तक तनाव के बाद पुलिस अधिकारियों ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन देकर स्थिति को शांत कराया।
पुलिस ने बताया कि यह मामला गैर इरादतन हत्या की धारा में दर्ज कर लिया गया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की कार सरधना के कपसाड़ गांव से बरामद कर ली गई है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।