सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   CBI Raids Ex-MLC Dr. Sarojini Agrawal Home and Medical College in 9-Hour Operation Meerut News in Hindi

Meerut: पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के घर और मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई का छापा, नौ घंटे चली कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 02 Jul 2025 01:29 AM IST
विज्ञापन
सार

 Meerut CBI raid: सीबीआई ने खरखौदा स्थित मेडिकल कॉलेज के अलावा जवाहर क्वाटर्स स्थित घर पर भी छानबीन की। इस दौरान डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, उनके पति डॉ. ओपी अग्रवाल, बेटी शिवानी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए थे।

CBI Raids Ex-MLC Dr. Sarojini Agrawal Home and Medical College in 9-Hour Operation Meerut News in Hindi
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के घर पहुंची सीबीआई की टीम। - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

सीबीआई ने मंगलवार को पूर्व एमएलसी भाजपा नेता डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के खरखौदा स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज और शहर में बेगमपुल के पास जवाहर क्वाटर्स स्थित घर पर छापा मारा। बताया गया है कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में फर्जीवाड़ा होने की सूचना पर सीबीआई ने छानबीन की है। देर रात लगभग 12 बजे टीम जांच पड़ताल कर मेडिकल कॉलेज से संबंधित पत्रावली अपने कब्जे में लेकर और साक्ष्य एकत्र कर लौट गई।
विज्ञापन
Trending Videos

 

CBI Raids Ex-MLC Dr. Sarojini Agrawal Home and Medical College in 9-Hour Operation Meerut News in Hindi
जांच के बाद बाहर आतीं सीबीआई टीम की सदस्य। - फोटो : अमर उजाला
भाजपा नेत्री पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के खरखौदा स्थित नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की टीम ने जांच पड़ताल की थी। शिकायत मिली थी कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में मानक के अनुसार फैकल्टी नहीं हैं। साथ ही छात्रों का पंजीयन और उनकी पढ़ाई भी मानकों को पूरा नहीं कर रही है। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भर्ती और ओपीडी में भी फर्जीवाड़े की शिकायत एनएमसी की टीम को मिली थी।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

CBI Raids Ex-MLC Dr. Sarojini Agrawal Home and Medical College in 9-Hour Operation Meerut News in Hindi
दयानंद अस्पताल के बाहर खड़ी सीबीआई टीम की गाड़ी। - फोटो : अमर उजाला
एनएमसी की रिपोर्ट और लखनऊ में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दिलाने के नाम पर घूसखोरी करने वाले तीन डॉक्टरों समेत छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सीबीआई ने प्रदेश में अनेक स्थानों पर छापे की कार्रवाई की। सीबीआई टीम ने मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे खरखौदा में पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के एनसीआर मेडिकल कॉलेज पर छापा मारा। 

CBI Raids Ex-MLC Dr. Sarojini Agrawal Home and Medical College in 9-Hour Operation Meerut News in Hindi
कुछ सामान लेकर आता टीम का सदस्य। - फोटो : अमर उजाला
सीबीआई के तीन पुरुष, एक महिला समेत चार अफसरों की टीम ने मेडिकल कॉलेज में कंप्यूटर के अलावा मेडिकल कॉलेज से संबंधित तमाम पत्रावली, शिक्षकों की उपलब्धता, छात्रों का पंजीयन, मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों का ब्योरा, ओपीडी रजिस्टर आदि दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए। मेडिकल कॉलेज में लगातार पांच घंटे जांच पड़ताल के बाद रात आठ बजे टीम वहां से मेरठ के लिए चली।
 

CBI Raids Ex-MLC Dr. Sarojini Agrawal Home and Medical College in 9-Hour Operation Meerut News in Hindi
ओम इमेजिंग सेंटर पर भी पहुंची टीम। - फोटो : अमर उजाला
मोबाइल कब्जे में लेकर रिकॉर्ड खंगाले
सीबीआई टीम ने रात साढ़े आठ बजे डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के बेगमपुल के पास स्थित आवास पर छापा मारा। टीम ने आवास पर पहुंचकर डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, उनके पति डॉ. ओपी अग्रवाल, बेटी शिवानी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। टीम ने मेडिकल कॉलेज से संबंधित तमाम पत्रावली भी कब्जे में ले ली। सभी फाइलें चेक की और रिकॉर्ड खंगाले। टीम ने डॉक्टरों और स्टॉफ से भी पूछताछ की। रात करीब 12 बजे तक छापे की कार्रवाई चली। इसके बाद सीबीआई की टीम लौट गई। 
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल परिवार के करीबी डॉक्टर राजेश ने सीबीआई के आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टीम ने पूर्व एमएलसी के खरखौदा स्थित मेडिकल कॉलेज से संबंधित जांच पड़ताल की है।
 

नौ घंटे चली कार्रवाई
केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज और घर पर नौ घंटे तक कार्रवाई की। अर्टिगा कार में आई सीबीआई टीम पहले एनसीआर मेडिकल कॉलेज पहुंची। इसके बाद रात साढ़े आठ बजे से लेकर रात 12 बजे उनके आवास पर जांच पड़ताल की गई। नौ घंटे की कार्रवाई के बाद टीम लौट गई। टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।


ये भी पढ़ें...
Meerut: हाउस टैक्स को लेकर हुआ बदलाव, नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है ये खबर    
 

ये बोलीं सरोजिनी
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का कहना है कि कई साल पहले हमारे मेडिकल कॉलेज की एक फाइल मिल नहीं रही थी। इसको लेकर एनएमसी के एक अधिकारी की हमारे मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी से बात हुई थी। उसके बाद भी उनसे बात होती थी। एनएमसी के उस अधिकारी को सीबीआई ने किसी मामले में पकड़ा है। उसके फोन से हमारे मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी का नंबर मिला, जिसके आधार पर छानबीन करने के लिए एनएमसी और सीबीआई के अधिकारी आए थे। एनसीआर मेडिकल कॉलेज की सोमवार को एनएमसी की टीम ने जांच की थी। जांच में सब सही पाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed