Meerut: पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के घर और मेडिकल कॉलेज पर सीबीआई का छापा, नौ घंटे चली कार्रवाई
Meerut CBI raid: सीबीआई ने खरखौदा स्थित मेडिकल कॉलेज के अलावा जवाहर क्वाटर्स स्थित घर पर भी छानबीन की। इस दौरान डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, उनके पति डॉ. ओपी अग्रवाल, बेटी शिवानी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए थे।


विस्तार




सीबीआई टीम ने रात साढ़े आठ बजे डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के बेगमपुल के पास स्थित आवास पर छापा मारा। टीम ने आवास पर पहुंचकर डॉ. सरोजिनी अग्रवाल, उनके पति डॉ. ओपी अग्रवाल, बेटी शिवानी के मोबाइल अपने कब्जे में ले लिए। टीम ने मेडिकल कॉलेज से संबंधित तमाम पत्रावली भी कब्जे में ले ली। सभी फाइलें चेक की और रिकॉर्ड खंगाले। टीम ने डॉक्टरों और स्टॉफ से भी पूछताछ की। रात करीब 12 बजे तक छापे की कार्रवाई चली। इसके बाद सीबीआई की टीम लौट गई।
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल परिवार के करीबी डॉक्टर राजेश ने सीबीआई के आने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि टीम ने पूर्व एमएलसी के खरखौदा स्थित मेडिकल कॉलेज से संबंधित जांच पड़ताल की है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो की टीम ने डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज और घर पर नौ घंटे तक कार्रवाई की। अर्टिगा कार में आई सीबीआई टीम पहले एनसीआर मेडिकल कॉलेज पहुंची। इसके बाद रात साढ़े आठ बजे से लेकर रात 12 बजे उनके आवास पर जांच पड़ताल की गई। नौ घंटे की कार्रवाई के बाद टीम लौट गई। टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
ये भी पढ़ें...
Meerut: हाउस टैक्स को लेकर हुआ बदलाव, नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी है ये खबर
ये बोलीं सरोजिनी
डॉ. सरोजिनी अग्रवाल का कहना है कि कई साल पहले हमारे मेडिकल कॉलेज की एक फाइल मिल नहीं रही थी। इसको लेकर एनएमसी के एक अधिकारी की हमारे मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी से बात हुई थी। उसके बाद भी उनसे बात होती थी। एनएमसी के उस अधिकारी को सीबीआई ने किसी मामले में पकड़ा है। उसके फोन से हमारे मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी का नंबर मिला, जिसके आधार पर छानबीन करने के लिए एनएमसी और सीबीआई के अधिकारी आए थे। एनसीआर मेडिकल कॉलेज की सोमवार को एनएमसी की टीम ने जांच की थी। जांच में सब सही पाया गया है।