सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut Crime News: Two security guards attacked after entering the school, rape accused threatened with acid

Meerut Crime News: स्कूल में घुसकर दो सुरक्षाकर्मियों पर हमला, दुष्कर्म के आरोपी ने दी तेजाब की धमकी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Thu, 08 May 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का आरोपी शिक्षिका पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। उसे एसिड अटैक की धमकी भी दी है। पढ़ें मेरठ से अपराध के मुख्य समाचार एक क्लिक में।

Meerut Crime News: Two security guards attacked after entering the school, rape accused threatened with acid
मेरठ - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मेरठ के सदर क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइन में घुसकर बुधवार रात कार सवार चार आरोपियों ने दो सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। सिर में चोट लगने से सुरक्षाकर्मी कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरा सुरक्षाकर्मी अनिल मामूली रूप से घायल हो गया। आरोपी कमलेश का मोबाइल छीनकर भाग गए। घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी के फुटेज में दिखाई दे रही है। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में लग गई है। 

Trending Videos


सदर थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय पंजाब लाइन की प्रधानाचार्य लक्ष्मी सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार रात एक कार सवार चार आरोपी स्कूल के सामने पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल पर मौजूद दोनों सुरक्षाकर्मियों से गेट खोलने के लिए कहा। सुरक्षाकर्मियों ने गेट खोलने के लिए मना कर दिया। आरोपियों ने गाली गलौज कर दी। जिसका सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया। आरोप है कि इसी बीच आरोपियों ने स्कूल के गेट में कार से टक्कर मारी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वहीं आरोपी छोटे गेट से जबरन स्कूल के अंदर घुस गए। जहां उन्होंने सुरक्षाकर्मियों के साथ जमकर मारपीट की। सूचना मिलने के बाद प्रधानाचार्य भी मौके पर आ गई। हमलावरों ने प्रधानाचार्य पर भी हमले का प्रयास किया। भीड़ को आता देख हमलावर मौके से भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल सुरक्षाकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम लगा दी गई है। फुटेज की मदद से पहचान कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। हमले का कारण भी पता करने का प्रयास किया जा रहा है।

जागृति विहार एक्सटेंशन में बदमाशों की धुनाई की 
जागृति विहार एक्सटेंशन सेक्टर पांच में प्रवीन का मकान निर्माणाधीन है। बुधवार रात करीब दस बजे कुछ लोगों ने दो युवकों को मकान से निकलते देखा। शोर मचाने पर दोनों युवक भागने लगे। भीड़ ने पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया। 

दूसरा साथी भाग निकला। लोगों ने युवक के साथ मारपीट की। सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया आरोपी से पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।  

चोर की पिटाई की
 खैरनगर में मेडिकल स्टोर से सामान खरीद रहे एक युवक की जेब से दो चोरों ने पैसे निकाल लिए। युवक ने शोर मचाया तो एक घर में बदमाश घुस गए। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। जिनकी धुनाई कर दी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि देहली गेट थाने में इस तरह की कोई सूचना नहीं आई है। 

यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 8 मई को आपके शहर में क्या हुआ

दो बदमाशों ने बाइक सवार से 20 हजार लूटे
गांव छबड़िया रोड पर नकाबपोश दो बदमाशों युवक पारस से मारपीट कर बीस हजार रुपये लूट कर ले गए। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उपचार के लिए घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

गांव छबड़िया निवासी पारस ने बताया कि वह सरधना से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह छबड़िया रोड पर स्थित शिव मंदिर के पास स्थित पेड़ के नीचे अपनी बाइक को रोका तो इसी बीच बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उससे नकदी मांगी। जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। मारपीट में वह गंभीर घायल हो गया। इसके बाद आरोपी उससे 20 हजार की नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी।  इसके बाद परिजनों पीड़ित को लेकर थाना पहुंचे। सीओ संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। आसपास के फुटेज भी देखे जा रहे हैं। 

 

मुरलीपुर और कमालपुर में अवैध कॉलोनियां ध्वस्त
मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) के प्रवर्तन दल ने बुधवार को गढ़ रोड स्थित ग्राम मुरलीपुर और कमालपुर में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया। उप प्रभारी परिवर्तन धीरज यादव ने बताया कि ग्राम मुरलीपुर एसएसवी इंटर कॉलेज के आगे गढ़ रोड पर बॉबीपाल द्वारा 22000 वर्ग गज भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी की बाउंड्री वॉल, सड़कें और बिजली के खंभे आदि ध्वस्त कर दिए गए। इसी के साथ ग्राम कमालपुर में मोहम्मद फराज और मोहम्मद हाजी हारिश द्वारा 2000 वर्ग गज में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। 

मकान नहीं बेचने पर घर में घुसकर दंपती को पीटा
सरधना। गांव मढि़याई निवासी हारुन पुत्र ख्वाजिया ने तहरीर में बताया कि गांव निवासी आरोपी जबरन उससे उसका मकान खरीदना चाहते हैं। इसी कारण आरोपी उससे रंजिश रखते हैं। बुधवार की सुबह वह पत्नी के साथ घर पर बैठा था। आरोपियों ने घर में घुसकर गाली गलौज की। विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। उसकी पत्नी को भी आरोपियों ने जमकर पीटा। मारपीट में दोनों गंभीर घायल हो गए। पीड़ित घायल अवस्था में थाने पहुंचे। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीओ सरधना संजय कुमार जायसवाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। 

पिलौना में युवक को पीटा
फलावदा के गांव पिलौना निवासी सुधीर कुमार ने थाने में दी तहरीर में बताया कि पड़ोस में एक बच्चे की छठी का कार्यक्रम था। वह पत्नी और दो बेटियों के साथ कार्यक्रम में शामिल होने गया था। आरोप है कि वहां पर बैठे कुछ लोग शराब पी रहे थे। उन्होंने सुधीर को जबरन शराब पिलानी चाही। सुधीर आरोपियों के चंगुल से छूटकर भागने लगा तो आरोपियों ने उसे नीचे गिराकर मारपीट कर दी। उसके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना के संबंध में सुधीर ने थाने में नामजद तहरीर दी है। 
 

शराब के लिए रुपये नहीं देने पर युवक को पीटा
सरधना नगर की ईदगाह रोड नई बस्ती निवासी आफताब पुत्र निजामुद्दीन ने तहरीर में बताया कि ई-रिक्शा चलाता है। बुधवार दोपहर वह रिक्शा लेकर घर पर खाना खाने आ रहा था। पड़ोसी युवक ने रास्ते में रोक लिया। आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की। उसने रुपये देने से मना कर दिया। आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की। विरोध करने मारपीट कर दी। इसमें पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी उसकी जेब से 600 रुपये भी निकालकर ले गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

मिलावट के शक में 50 किलो पनीर नष्ट कराया
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने मिलावट के शक में 50 किलो पनीर नष्ट कराया। साथ ही 9 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। एफएसडीए के अभिहित अधिकारी दीपक सिंह ने बताया कि एफएसडीए की टीम ने बुधवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर दुकानों से धनिया पाउडर, मूंग दाल, पनीर, उड़द की दाल, मिश्रित दूध, भैंस का दूध और कुकीज आदि के नौ नमूने लिए। ये नमूने लिसाड़ी गेट, सरधना, मवाना, कंकरखेड़ा, गढ़ रोड, मोदीपुरम और मवाना से लिए गए। इसके अलावा सिसौला बुजुर्ग, जानी और परीक्षितगढ़ क्षेत्र से मिलावट के शक में पनीर कुल 50 किलोग्राम पनीर नष्ट कराया गया। 
 

दुष्कर्म के आरोपी ने शिक्षिका को दी तेजाब हमले की धमकी
नौचंदी थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का आरोपी शिक्षिका पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। मुकदमा वापस नही लेने पर आरोपी तेजाब हमले की धमकी भी दे रहा है। इससे पीड़िता दहशत में है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। 

नौचंदी थाना क्षेत्र की एक महिला ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। पीड़िता ने एक महीने पूर्व थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म व धमकी देने का केस दर्ज कराया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की थी। शिक्षिका आरोप है कि कुछ दिनों से आरोपी लगातार उसका पीछा कर रहा है। विरोध करने पर आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देता है। आरोपी ने शिक्षिका के स्कूल में फोन कर अभद्र व्यवहार किया था। जिसके चलते शिक्षिका को नौकरी से निकाल दिया गया था। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कार हटाने के विवाद में पड़ोसी ने किया हमला, केस दर्ज
घर के सामने कार खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसी ने हमला कर दिया। पीड़ित ने तहरीर दी है। ब्रह्मपुरी के प्रेम विहार निवासी सौरभ ने तहरीर में बताया कि उनका पड़ोसी कपिल ने उनके घर के सामने ईंटें लगा रखी है साथ ही अपनी कार भी खड़ी कर देता है। मंगलवार शाम को कार हटाने को लेकर आरोपी ने उनके पिता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

विरोध करने पर आरोपी ने अपनी मां व एक अन्य के साथ मिलकर बुजुर्ग के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग के सिर में चोट लगी है जिसमें वह घायल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed