{"_id":"6965391719ba4311760d3f85","slug":"meerut-drunken-husband-poured-hot-oil-on-me-woman-reached-police-station-with-burnt-hands-and-feet-2026-01-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: 'नशे में पति ने मेरे ऊपर डाल दिया गर्म तेल', झुलसे हाथ-पांव लेकर थाने पहुंची महिला, लगाया ये आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: 'नशे में पति ने मेरे ऊपर डाल दिया गर्म तेल', झुलसे हाथ-पांव लेकर थाने पहुंची महिला, लगाया ये आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Mon, 12 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
सार
मोहल्ला कस्साबान की रहने वाली तबस्सुम ने थाने पहुंचकर बताया कि ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं। दो लाख रुपये लाने का दबाव बनाते हैं। वो कहां से दो लाख रुपये लेकर आए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरधना नगर के मोहल्ला कस्साबान में एक युवक ने शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट की और उसके ऊपर गर्म तेल उड़ेल दिया। इससे महिला के हाथ-पांव झुलस गए। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। उन्हें देख आरोपी भाग गया। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर महिला ने ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़िता तबस्सुम पुत्री कालू ने बताया कि उसकी शादी छह साल पहले नगर के मोहल्ला कस्साबान में हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। तबस्सुम ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर उसका पति शराब पीकर घर आया और गालियां देने लगा। उसने तबस्सुम से कहा कि वह दो लाख रुपये अपने परिजनों से मांगे। उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसकी बेरहमी से पिटाई की।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि पति ने रसोई में चूल्हे पर उबल रहा गर्म तेल का पतीला उसकी ओर उड़ेल दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। पीड़िता ने कहा कि मोहल्ले के लोगों ने उसकी मदद की और परिजनों को सूचित किया। तुरंत परिजन मौके पर पहुंचे और उसे थाने ले गए, जहां उसने अपने पति और अन्य ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ आशुतोष कुमार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।