Meerut: सस्ते में ब्रांडेड चूल्हा-कूकर का झांसा! मेरठ में नकली घरेलू सामान फैक्टरी का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
मेरठ पुलिस ने नकली ब्रांडेड गैस चूल्हा, कूकर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने वाले गिरोह का खुलासा किया है। छापेमारी में करीब एक करोड़ रुपये का नकली सामान बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
विस्तार
मेरठ अगर आपके घर पर कोई व्यक्ति सस्ते दामों में नामी कंपनी का गैस चूल्हा, कूकर या इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने आए तो सावधान हो जाएं। ऐसा सामान नकली हो सकता है। मेरठ पुलिस ने लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में नकली ब्रांडेड घरेलू सामान बनाने और बेचने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
नामी कंपनियों के लेबल और वारंटी कार्ड भी नकली
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी एक किराये के हॉलनुमा कमरे में नकली गैस चूल्हे, कूकर, कूकर सीटी, सीलिंग फैन, मिक्सर मशीन समेत अन्य घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान तैयार कर रहे थे। इन उत्पादों पर नामी कंपनियों के नकली लेबल और वारंटी कार्ड लगाकर बाजार में खपाया जा रहा था, ताकि ग्राहक धोखे में आ जाएं।
यह भी पढ़ें: West UP Weather: कोहरा घटा, लेकिन शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, नए साल पर भी ठंड करेगी परेशान
कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने मारा छापा
एक प्रतिष्ठित कंपनी की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें करीब एक करोड़ रुपये कीमत का नकली सामान बरामद हुआ। बरामद माल में बड़ी मात्रा में अधबने और तैयार नकली उत्पाद शामिल हैं।
पांच आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड सलीम
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलीम, नदीम, दानिश, फरमान और महताब के रूप में हुई है। गिरोह का मास्टरमाइंड सलीम बताया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपियों में सलीम, फरमान और महताब मुजफ्फरनगर के निवासी हैं, जबकि नदीम और दानिश मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस अब इस गिरोह के आपराधिक नेटवर्क, सप्लाई चैन और बाजार में नकली सामान की बिक्री से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है।
