Meerut: जश्न में हुड़दंग मचाया या स्टंटबाजी की तो हवालात में मनेगा नया साल, पुलिस सख्त, वाहनों की धरपकड़ शुरू
मेरठ में नए साल के जश्न के दौरान हुड़दंग, स्टंटबाजी और कानून तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त है। एसएसपी ने चेतावनी दी है कि उत्पात मचाने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा।
विस्तार
मेरठ में नए साल के जश्न के नाम पर उत्पात मचाने, हुड़दंग करने और सड़कों पर स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने पूरी तरह कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पूरे जनपद को नौ जोन और 30 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने अब तक 152 होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में साफ कहा गया है कि प्रतिष्ठान के बाहर जाम लगने, हंगामा होने या किसी भी अप्रिय घटना के लिए संचालक ही जिम्मेदार होंगे। नए साल की पार्टी के लिए प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: UP: दो धमाके और धुआं ही धुआं... मां-भाई के साथ कानूनगो की मौत; आंसू बहाती पत्नी ने सुनाई अग्निकांड की कहानी
हुड़दंग रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। अभियान के तहत शनिवार को 46 और रविवार को 26 बाइक सीज की गईं। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे पूरी वर्दी में रहें और बिना उच्चाधिकारियों (सीओ या थानाध्यक्ष) की अनुमति के कहीं भी छापा मारने की कार्रवाई न करें। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और रैपिड स्टेशनों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
शहर से देहात तक पीएसी का पहरा : सुरक्षा के मद्देनजर शहर में एक कंपनी पीएसी तैनात की गई है। इस्लामाबाद चौकी, बेगमपुल और हापुड़ अड्डा पर एक-एक प्लाटून पीएसी मुस्तैद रहेगी, जबकि एक प्लाटून को रिजर्व में रखा गया है। देहात क्षेत्रों में मवाना और सरधना में भी एक-एक प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। कुल 200 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को सुरक्षा ड्यूटी पर लगाया गया है।
सोशल मीडिया पर नजर
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज के चारों जनपदों के कप्तानों को निर्देश जारी किए हैं कि सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग की जाए। अफवाह फैलाने, भड़काऊ पोस्ट डालने या अवैध पार्टियों के लाइव प्रसारण पर तत्काल कार्रवाई होगी।
डीआईजी ने निर्देश दिए हैं कि होटल, क्लब और फार्म-हाउस में क्षमता से अधिक भीड़ एकत्र न होने दी जाए। कार्यक्रम स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी और इमरजेंसी एग्जिट की व्यवस्था अनिवार्य है। साथ ही नववर्ष के कार्यक्रमों में महिला सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
