{"_id":"69535ab8d91267019f02e58d","slug":"meerut-man-calls-girlfriend-before-suicide-body-found-hanging-in-orchard-2025-12-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: प्रेमिका को फोन कर कहा-मैं आत्महत्या कर रहा हूं…फिर आम के बाग में फंदे पर लटका मिला युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: प्रेमिका को फोन कर कहा-मैं आत्महत्या कर रहा हूं…फिर आम के बाग में फंदे पर लटका मिला युवक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 30 Dec 2025 10:23 AM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के दौराला क्षेत्र में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सुपरवाइजर का शव आम के बाग में फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार युवक ने आत्महत्या से पहले प्रेमिका को फोन कर इसकी जानकारी दी थी।
युवक का फाइल फोटो व आखिरी चैट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के दौराला में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में सुपरवाइजर सुमित सैनी (31) का शव सोमवार को दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में आम के बाग में फंदे पर लटका मिला। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया सुमित ने प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की है।
Trending Videos
उसने मरने से पहले अपनी प्रेमिका को फोनकर आत्महत्या करने की बात कही थी। जेब से निकले आधार कार्ड से पुलिस ने उसी शिनाख्त की और मामले की जानकारी परिजनों को दी। सुमित पर परतापुर, कंकरखेड़ा और टीपीनगर में दुष्कर्म और धमकी देने के मुकदमे दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: West UP Weather: कोहरा घटा, लेकिन शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, नए साल पर भी ठंड करेगी परेशान
जानी थाना क्षेत्र के किठौली गांव निवासी सुमित पुत्र कृष्णपाल के भाई दीपक ने बताया कि सुमित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू सकौती रेलवे स्टेशन पर ठेकेदार के अधीन सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था। सोमवार सुबह खेतों में जा रहे मजदूरों ने सुमित का शव आम के बाग में लटका देखा और मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना सुमित के शव को नीचे उतारा। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।
दीपक ने कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक युवती पर आरोप लगाते हुए दौराला थाने में तहरीर दी है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि जांच में सामने आया है कि सुमित एक युवती से प्रेम करता था। आत्महत्या से पहले भी उसने युवती को फोन किया था ऐसी जानकारी सामने आई है। सुमित के फोन से बातचीत की एक ऑडियो भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है। सीओ का कहना है कि तहरीर आ गई है जांच की जा रही है।
दीपक ने कंकरखेड़ा क्षेत्र की एक युवती पर आरोप लगाते हुए दौराला थाने में तहरीर दी है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि जांच में सामने आया है कि सुमित एक युवती से प्रेम करता था। आत्महत्या से पहले भी उसने युवती को फोन किया था ऐसी जानकारी सामने आई है। सुमित के फोन से बातचीत की एक ऑडियो भी मिली है जिसकी जांच की जा रही है। सीओ का कहना है कि तहरीर आ गई है जांच की जा रही है।
आत्महत्या से पहले प्रेमिका से की बात
पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पूरी कर सुमित बाइक से बाग में पहुंचा। यहां उसने प्रेमिका को फोन मिलाया और उससे बात की। सुमित ने फोन पर कहा कि वह उससे बेहद प्यार करता है और आत्महत्या करने करने जा रहा है। युवती के इन्कार के बाद वह फंदे पर लटक गया। भाई दीपक ने बताया कि युवती सुमित पर शादी का दबाव बना रही थी।
तीन साल पहले जब सुमित ने शादी से इन्कार कर दिया तो युवती ने सुमित के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद सुमित जेल चला गया था। सुमित फिलहाल जमानत पर चल रहा था। युवती ने दोबारा सुमित पर धमकी देने के गंभीर आरोप लगाकर टीपीनगर और परतापुर थाने में दो मुकदमे और दर्ज कराए थे।। सुमित मानसिक रूप से परेशान था। इसी के चलते उसने आत्महत्या की।
पुलिस ने बताया कि ड्यूटी पूरी कर सुमित बाइक से बाग में पहुंचा। यहां उसने प्रेमिका को फोन मिलाया और उससे बात की। सुमित ने फोन पर कहा कि वह उससे बेहद प्यार करता है और आत्महत्या करने करने जा रहा है। युवती के इन्कार के बाद वह फंदे पर लटक गया। भाई दीपक ने बताया कि युवती सुमित पर शादी का दबाव बना रही थी।
तीन साल पहले जब सुमित ने शादी से इन्कार कर दिया तो युवती ने सुमित के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद सुमित जेल चला गया था। सुमित फिलहाल जमानत पर चल रहा था। युवती ने दोबारा सुमित पर धमकी देने के गंभीर आरोप लगाकर टीपीनगर और परतापुर थाने में दो मुकदमे और दर्ज कराए थे।। सुमित मानसिक रूप से परेशान था। इसी के चलते उसने आत्महत्या की।
कल तक जीने नहीं देगी, कोई नहीं मुझे तो मरना ही है
आत्महत्या करने से पहले सुमित की उसकी प्रेमिका के साथ सोशल मीडिया पर भी चैट हुई थी। इसमें युवती ने कहा था कि तुझे जो करना है कर ले, तुझे क्या लगता है कि ब्लैकमेल करेगा तो केस वापस ले लूंगी। सुमित ने कहा कि अपने केस को दहेज में ले जा और बोला मुझे पता है कि तूने पूरी चैट के स्क्रीनशॉट ले लिए हैं, इसके बाद तू कल तक भी मुझे जीने नहीं देगी। पर कोई नहीं मुझे तो मरना ही है। आई लव यू
आत्महत्या करने से पहले सुमित की उसकी प्रेमिका के साथ सोशल मीडिया पर भी चैट हुई थी। इसमें युवती ने कहा था कि तुझे जो करना है कर ले, तुझे क्या लगता है कि ब्लैकमेल करेगा तो केस वापस ले लूंगी। सुमित ने कहा कि अपने केस को दहेज में ले जा और बोला मुझे पता है कि तूने पूरी चैट के स्क्रीनशॉट ले लिए हैं, इसके बाद तू कल तक भी मुझे जीने नहीं देगी। पर कोई नहीं मुझे तो मरना ही है। आई लव यू
