West UP Weather: कोहरा घटा, लेकिन शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, नए साल पर भी ठंड करेगी परेशान
मोदीपुरम सहित पश्चिमी यूपी में कोहरे की तीव्रता भले कम हुई हो, लेकिन शीतलहर से ठंड और बढ़ गई है। नए साल पर भी कड़ाके की ठंड और गिरते तापमान से राहत के आसार नहीं हैं।
विस्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है। मेरठ समेत विभिन्न जिलों में मंगलवार को कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी जरूर दर्ज की गई, लेकिन शीतलहर के चलते ठंड का असर और तेज हो गया है। मेरठ में सर्द हवाओं के कारण सुबह और रात के समय ठिठुरन बनी हुई है, जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हैं।
प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी
ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी लगातार चिंता बढ़ा रहा है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी रोगियों को विशेष परेशानी हो रही है। चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
जनजीवन पर असर
शीतलहर के कारण खुले स्थानों पर काम करने वाले मजदूरों और छोटे व्यापारियों का कामकाज प्रभावित हुआ है। सुबह के समय ठंड के साथ धुंध रहने से दृश्यता भी कम हो रही है, जिससे आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।
नए साल पर भी राहत नहीं
मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से फिलहाल ठंड से राहत की संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है और नए साल पर भी कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार बने हुए हैं।
