{"_id":"6952124475bdc3bcce04ed8f","slug":"year-ender-2025-meerut-saurabh-murder-case-made-headlines-national-to-international-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: देश-विदेश तक सुर्खियों में रहा नीले ड्रम वाला हत्याकांड, इन महिलाओं ने प्रेमियों संग की पतियों की हत्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: देश-विदेश तक सुर्खियों में रहा नीले ड्रम वाला हत्याकांड, इन महिलाओं ने प्रेमियों संग की पतियों की हत्याएं
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:29 AM IST
सार
साल 2025 जाने के लिए तैयार है। इस साल मेरठ में नीले ड्रम वाला सौरभ हत्याकांड देश-विदेश तक सुर्खियों में रहा। मुस्कान समेत पांच महिलाओं ने प्रेमियों के साथ मिलकर अपने सुहाग को ही मिटा दिया। पति-पत्नी में प्यार और विश्वास का रिश्ता दरकता रहा।
विज्ञापन
Meerut Saurabh Murder Case
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
गुजर रहे साल में मेरठ जनपद में हत्याओं की 73 वारदात हुईं। हालांकि यह संख्या बीते साल से 11 कम है। इन घटनाओं के बीच पूरे साल पति-पत्नी के विश्वास और प्रेम का रिश्ता दरकता रहा। ब्रह्मपुरी के बहुचर्चित नीले ड्रम वाले सौरव हत्याकांड से मेरठ देश-विदेश तक सुर्खियों में रहा।
मुस्कान समेत पांच महिलाओं ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या की। अनैतिक संबंधों के अलावा ज़मीन जायदाद और रुपयों के लेनदेन को लेकर भी घटनाओं को अंजाम दिया गया। लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में दंपती और तीन बेटियों समेत पांच परिजनों की सौतेले भाई नईम द्वारा हत्याकांड भी चर्चा में रहा।
ब्रह्मपुरी में तीन मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। हत्या कर शव के चार टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल कर दिया था।
Trending Videos
मुस्कान समेत पांच महिलाओं ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर पतियों की हत्या की। अनैतिक संबंधों के अलावा ज़मीन जायदाद और रुपयों के लेनदेन को लेकर भी घटनाओं को अंजाम दिया गया। लिसाड़ी गेट के सोहेल गार्डन में दंपती और तीन बेटियों समेत पांच परिजनों की सौतेले भाई नईम द्वारा हत्याकांड भी चर्चा में रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रह्मपुरी में तीन मार्च को सौरभ राजपूत की हत्या पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर की थी। हत्या कर शव के चार टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल कर दिया था।
सौरभ हत्याकांड
- फोटो : अमर उजाला
हत्या करने के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश घूमने चले गए थे। 17 मार्च को वापस लौटे और फिर 18 मार्च को मुस्कान ने अपनी मां को जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों आरोपी इस मामले में जेल में बंद है। उनकी जमानत अर्जी भी खारिज हो चुकी है।
जानी क्षेत्र के गांव कुसैड़ी में 27 फरवरी को अजय उर्फ बिट्टू की हत्या उसकी पत्नी संगीता ने अपनी बहन पूनम के साथ मिल कर अपने प्रेमी अवनीश से कराई थी। अजय की हत्या के बाद दोनों शादी करना चाहते थे। प्रेमी ने अपने साथी आशु के साथ मिलकर अजय की शराब पिलाकर गला घोटकर हत्या की थी। संगीता, उसकी बहन पूनम, प्रेमी अवनीश और दोस्त आशु जेल में हैं।
राहुल की फाइल फोटो और मौके पर मिला खोखा।
- फोटो : अमर उजाला
राहुल की हत्या कर खेत में फेंक दिया गया था शव
परीक्षितगढ़ के अगवानपुर में एक नवंबर को राहुल की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था। पत्नी अंजली ने अपने प्रेमी अजय से पति राहुल की हत्या कराई थी। अजय का बीते डेढ़ साल से अंजली से अफेयर था। इसका राहुल विरोध करता था। राहुल को रास्ते से हटाने के लिए अंजली ने प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
परीक्षितगढ़ के अगवानपुर में एक नवंबर को राहुल की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था। पत्नी अंजली ने अपने प्रेमी अजय से पति राहुल की हत्या कराई थी। अजय का बीते डेढ़ साल से अंजली से अफेयर था। इसका राहुल विरोध करता था। राहुल को रास्ते से हटाने के लिए अंजली ने प्रेमी के साथ मिलकर प्लान बनाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
अनिल की फाइल फोटो और उसकी हत्या में गिरफ्तार तीनों आरोपी।
- फोटो : अमर उजाला
प्रेमी के साथ अनिल को नहर में फेंका
रोहटा के रसूलपुर में रहने वाले अनिल 25 अक्तूबर से लापता चल रहा था। 26 अक्तूबर को उसके बड़े भाई राजू ने रोहटा थाने में अनिल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पांच नवंबर को राजू ने अनिल की पत्नी काजल, गांव के ही आकाश और उसके दोस्त बादल के खिलाफ अनिल के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने अनिल की पत्नी काजल, उसके प्रेमी आकाश व बादल को पकड़ा। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को नींद की गोलियां खाने में देने के बाद जब अनिल के अचेत हो गया तो काजल ने आकाश और बादल को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद दुपट्टे से गला दबाने की कोशिश की। जिसके बाद जिंदा गंग नहर में फेंक दिया। अनिल का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।
रोहटा के रसूलपुर में रहने वाले अनिल 25 अक्तूबर से लापता चल रहा था। 26 अक्तूबर को उसके बड़े भाई राजू ने रोहटा थाने में अनिल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पांच नवंबर को राजू ने अनिल की पत्नी काजल, गांव के ही आकाश और उसके दोस्त बादल के खिलाफ अनिल के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने अनिल की पत्नी काजल, उसके प्रेमी आकाश व बादल को पकड़ा। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को नींद की गोलियां खाने में देने के बाद जब अनिल के अचेत हो गया तो काजल ने आकाश और बादल को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद दुपट्टे से गला दबाने की कोशिश की। जिसके बाद जिंदा गंग नहर में फेंक दिया। अनिल का शव अभी तक बरामद नहीं हो सका है।
meerut murder
- फोटो : अमर उजाला
पति की हत्या कर जिंदा सांप शव के नीचे रख दिया
बहसूमा के गांव अकबरपुर सादात में सौरभ हत्याकांड जैसा ही मामला सामने आया था। यहां पत्नी ने पति की प्रेमी संग मिलकर न सिर्फ हत्या की बल्कि पकड़ी न जा सके इसके लिए सांप के काटने की कहानी गढ़ दी। 13 अप्रैल को पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अंकित कश्यप की गला दबाकर हत्या कर दी। मौत को सांप के डसने से दर्शाने के लिए पति की लाश के नीचे जिंदा सांप रख दिया था। यह मामला भी चर्चाओं में रहा था। इस मामले के आरोपी भी जेल में बंद है।
बहसूमा के गांव अकबरपुर सादात में सौरभ हत्याकांड जैसा ही मामला सामने आया था। यहां पत्नी ने पति की प्रेमी संग मिलकर न सिर्फ हत्या की बल्कि पकड़ी न जा सके इसके लिए सांप के काटने की कहानी गढ़ दी। 13 अप्रैल को पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अंकित कश्यप की गला दबाकर हत्या कर दी। मौत को सांप के डसने से दर्शाने के लिए पति की लाश के नीचे जिंदा सांप रख दिया था। यह मामला भी चर्चाओं में रहा था। इस मामले के आरोपी भी जेल में बंद है।
Meerut Mass murder
- फोटो : अमर उजाला
सौतेले भाई ने की भाई-भाभी समेत पांच परिजनों की हत्या
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में 9 जनवरी 2025 को मोहम्मद मोईन, उनकी पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह बड़ा जघन्य हत्याकांड था, जिसमें पूरे परिवार को मार दिया गया था। मोईन (38), उनकी पत्नी आसमा (35) और उनकी तीन बेटियां - अफ़सा (8), अजीजा (4), और अदीबा (1) किराए के घर में मृत पाए गए थे। शवों को घर के अंदर छिपाया गया था। दंपती के शवों को चादरों में लपेटकर बिस्तर पर रखा गया था, जबकि तीनों बेटियों के शवों को बिस्तर के स्टोरेज बॉक्स (बक्से) में ठूंसकर छिपा दिया गया था।
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में 9 जनवरी 2025 को मोहम्मद मोईन, उनकी पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। यह बड़ा जघन्य हत्याकांड था, जिसमें पूरे परिवार को मार दिया गया था। मोईन (38), उनकी पत्नी आसमा (35) और उनकी तीन बेटियां - अफ़सा (8), अजीजा (4), और अदीबा (1) किराए के घर में मृत पाए गए थे। शवों को घर के अंदर छिपाया गया था। दंपती के शवों को चादरों में लपेटकर बिस्तर पर रखा गया था, जबकि तीनों बेटियों के शवों को बिस्तर के स्टोरेज बॉक्स (बक्से) में ठूंसकर छिपा दिया गया था।
Meerut Mass Murder
- फोटो : अमर उजाला
मुख्य आरोपी मोईन का सौतेला भाई नईम बाबा और उसका बेटा सलमान थे। हत्या पारिवारिक रंजिश और पैसे के विवाद के कारण हुई थी।नईम और सलमान पहले चाय पीने मोईन के घर गए, फिर पैसे के विवाद पर झगड़ा हुआ। नईम ने लोहे की रॉड से मोईन पर हमला किया, आसमा की भी हत्या कर दी, और फिर दोनों ने मिलकर तीनों बेटियों का गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने हत्या को लूट का रूप देने के लिए घर से जेवरात और नकदी भी लूट ली थी। मुख्य आरोपी नईम बाबा को पुलिस ने 25 जनवरी को मुठभेड़ में मार गिराया था। सलमान जेल में बंद है। यह मामला मेरठ में काफी चर्चा में रहा था।
meerut murder
- फोटो : अमर उजाला
हत्यारों ने खुद ही गोली मारते हुए फोटो किया वायरल
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा के जंगल में एक अक्तूबर को कपड़ा विक्रेता आदिल (25) की तीन गोलियां मारकर हत्या की गई थी। हत्यारोपियों ने खुद ही गोली मारते हुए का फोटो और वीडियो सोशल पर वायरल किया था। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधने वाली गली निवासी आदिल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके ही दोस्तों हमजा और जुलकमर ने की थी। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो में जुलकमर पिस्टल से आदिल को गोलियां मार रहा था। हमजा ने वीडिया बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जुलकमर को मेरठ पुलिस ने और हमजा को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र के नरहाड़ा के जंगल में एक अक्तूबर को कपड़ा विक्रेता आदिल (25) की तीन गोलियां मारकर हत्या की गई थी। हत्यारोपियों ने खुद ही गोली मारते हुए का फोटो और वीडियो सोशल पर वायरल किया था। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के राधने वाली गली निवासी आदिल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते उसके ही दोस्तों हमजा और जुलकमर ने की थी। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो और वीडियो में जुलकमर पिस्टल से आदिल को गोलियां मार रहा था। हमजा ने वीडिया बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। जुलकमर को मेरठ पुलिस ने और हमजा को दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा।
ऋतिक, शिवांश और मानवी।
- फोटो : अमर उजाला
सिवाल खास में तीन बच्चों की मौत का नहीं हुआ खुलासा
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास निवासी जितेंद्र की पुत्री मानवी (7), भाई मोनू का पुत्र शिवांश (8) और पड़ौसी हिम्मत का पुत्र ऋतिक (8) तीन अगस्त को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गए थे। दोपहर में घर न आने पर बच्चों की तलाश शुरू की गई। बच्चों के न मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। तलाश के दौरान अगले दिन 4 अगस्त की सुबह घर के पास काटी जा रही अवैध कॉलोनी के एक खाली प्लाट में बारिश के पानी भरे गड्डे में तीनों बच्चों के शव मिल थे। जानी पुलिस ने ऋतिक के पिता हिम्मत की ओर से अज्ञात में अपहरण और हत्या का केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों की मौत डूबने से आई। साथ ही मानवी की गर्दन की हड्डी टूटना आया। तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले के खुलासे के लिए एडीजी जोन भानु भास्कर ने तीन एसपी की टीम बनाई थी। मगर पुलिस अभी तक इसका खुलासा करने में सफल नहीं हुई है।
मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के कस्बा सिवाल खास निवासी जितेंद्र की पुत्री मानवी (7), भाई मोनू का पुत्र शिवांश (8) और पड़ौसी हिम्मत का पुत्र ऋतिक (8) तीन अगस्त को घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गए थे। दोपहर में घर न आने पर बच्चों की तलाश शुरू की गई। बच्चों के न मिलने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। तलाश के दौरान अगले दिन 4 अगस्त की सुबह घर के पास काटी जा रही अवैध कॉलोनी के एक खाली प्लाट में बारिश के पानी भरे गड्डे में तीनों बच्चों के शव मिल थे। जानी पुलिस ने ऋतिक के पिता हिम्मत की ओर से अज्ञात में अपहरण और हत्या का केस दर्ज किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चों की मौत डूबने से आई। साथ ही मानवी की गर्दन की हड्डी टूटना आया। तीन मासूम बच्चों की हत्या के मामले के खुलासे के लिए एडीजी जोन भानु भास्कर ने तीन एसपी की टीम बनाई थी। मगर पुलिस अभी तक इसका खुलासा करने में सफल नहीं हुई है।
ये मामले भी चर्चा में रहे
- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड पर नौ जनवरी को नारायण एन्कलेव में बेटी निशा के सामने घर में मां भोला की पूर्व प्रधान सोहनबीरी की गोली मार कर हत्या की गई। दामाद दीपक ने ही प्लाट और जायदाद को लेकर सास की हत्या सुपारी देकर कराई थी।
- -ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में माधवपुरम में 19 अप्रैल को मोहित ने बच्चों के सामने ही पत्नी सलोनी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करके बाद पुलिस को फोन कर बताया कि हत्या कर दी, पत्नी की लाश कमरे में पड़ी है।
- सदर बाजार क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड निवासी राधेश्याम सोनकर के इकलौते बेटे केशव (26) की चार दिसंबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। राधेश्याम ने अपने दामाद अंश और उसके दोस्त आयुष बंसल के खिलाफ बेटे की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दोनों आरोपी जेल में है।
- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में भगवतपुरा में सचिन और उसका छोटा भाई दीपक वर्मा एक ही मकान में रहते थे। दोनों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद था।27 नवंंबर को दीपक ने सचिन के पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी
- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड पर नौ जनवरी को नारायण एन्कलेव में बेटी निशा के सामने घर में मां भोला की पूर्व प्रधान सोहनबीरी की गोली मार कर हत्या की गई। दामाद दीपक ने ही प्लाट और जायदाद को लेकर सास की हत्या सुपारी देकर कराई थी।
- -ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में माधवपुरम में 19 अप्रैल को मोहित ने बच्चों के सामने ही पत्नी सलोनी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करके बाद पुलिस को फोन कर बताया कि हत्या कर दी, पत्नी की लाश कमरे में पड़ी है।
- सदर बाजार क्षेत्र के वेस्ट एंड रोड निवासी राधेश्याम सोनकर के इकलौते बेटे केशव (26) की चार दिसंबर की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। राधेश्याम ने अपने दामाद अंश और उसके दोस्त आयुष बंसल के खिलाफ बेटे की हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दोनों आरोपी जेल में है।
- ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में भगवतपुरा में सचिन और उसका छोटा भाई दीपक वर्मा एक ही मकान में रहते थे। दोनों के बीच मकान के बंटवारे को लेकर विवाद था।27 नवंंबर को दीपक ने सचिन के पेट में चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी
साइबर ठगी पर नहीं लगा अंकुश, 11 करोड़ रुपये ठगे
मेरठ पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लगा। अनेक तरीकों से साइबर अपराधियों में लोगों के करीब 11 करोड़ रुपए ठगे। जनपद में साइबर ठगी के 129 केस दर्ज हुए। साइबर थाने पर पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी के 39 मामले दर्ज हुए। जिसमें पुलिस ने 5 करोड़ रुपये खातों में फ्रीज कराए। जनपद में 785 मोबाइल ओर 55 आईएमईआई ब्लॉक कराए गए। 733 बैंक खातों को बंद कराया गया। जागरूकता के लिए 452 कार्यक्रम भी कराए। इसके बावजूद साइबर ठगी नहीं रुक पाई है।
मेरठ पुलिस के तमाम प्रयास के बावजूद साइबर क्राइम पर अंकुश नहीं लगा। अनेक तरीकों से साइबर अपराधियों में लोगों के करीब 11 करोड़ रुपए ठगे। जनपद में साइबर ठगी के 129 केस दर्ज हुए। साइबर थाने पर पांच लाख रुपये से अधिक की ठगी के 39 मामले दर्ज हुए। जिसमें पुलिस ने 5 करोड़ रुपये खातों में फ्रीज कराए। जनपद में 785 मोबाइल ओर 55 आईएमईआई ब्लॉक कराए गए। 733 बैंक खातों को बंद कराया गया। जागरूकता के लिए 452 कार्यक्रम भी कराए। इसके बावजूद साइबर ठगी नहीं रुक पाई है।
सड़क हादसों में 319 लोगों की हुई मौत
सड़क हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस साल भर तक जहां वाहनों और चालकों के कार्रवाई करती रही और यातायात सप्ताह और यातायात माह भी चलाए। मगर हादसों में मरने वालों की संख्या कम नहीं हो पाई। यातायात पुलिस के नवंबर तक के आंकड़ो के अनुसार 902 हादसों में 319 लोगों की मौत हुई और 843 लोग घायल हुए।
सड़क हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस साल भर तक जहां वाहनों और चालकों के कार्रवाई करती रही और यातायात सप्ताह और यातायात माह भी चलाए। मगर हादसों में मरने वालों की संख्या कम नहीं हो पाई। यातायात पुलिस के नवंबर तक के आंकड़ो के अनुसार 902 हादसों में 319 लोगों की मौत हुई और 843 लोग घायल हुए।
मुठभेड़ में तीन शातिर मारे, 172 बदमाश हुए घायल
अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस पूरे साल कार्रवाई करती रही। इसका परिणाम रहा कि जनपद में लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं पर काफी अंकुश लगा। पुलिस मुठभेड़ में तीन इमानी और शातिर अपराधी सुहेल गार्डन में पांच हत्याएं करने का आरोपी 50 हजार का इनामी नईम बाबा, झज्जर का एक लाख का इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू और शहजाद उर्फ निक्की मारे गए। इसके अलावा 172 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने तीन से अधिक दर्ज अपराधिक मामले वाले 411 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खाेली। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने 41, किठौर ने 32, सरधना ने 24, हस्तिनापुर ने 21 परीक्षितगढ़ ने 20 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली है।
अपराध और अपराधियों के खिलाफ पुलिस पूरे साल कार्रवाई करती रही। इसका परिणाम रहा कि जनपद में लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं पर काफी अंकुश लगा। पुलिस मुठभेड़ में तीन इमानी और शातिर अपराधी सुहेल गार्डन में पांच हत्याएं करने का आरोपी 50 हजार का इनामी नईम बाबा, झज्जर का एक लाख का इनामी जितेंद्र उर्फ जीतू और शहजाद उर्फ निक्की मारे गए। इसके अलावा 172 बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए। पुलिस ने तीन से अधिक दर्ज अपराधिक मामले वाले 411 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खाेली। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने 41, किठौर ने 32, सरधना ने 24, हस्तिनापुर ने 21 परीक्षितगढ़ ने 20 लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली है।
बीते वर्ष की तुलना में इस साल आपराधिक घटनाएं घटी है। हत्याओं की घटनाएं भी कम हुई हैं। सभी वारदातों का तत्काल खुलासा किया गया है। महिलाओं द्वारा प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की पांच वारदातें हुई। सभी के आरोपी जेल में है। डकैती, रोड होल्डअप नहीं हुई। लूट, छीनैती, नकबजनी और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा है। - डॉ विपिन ताडा, एसएसपी
