{"_id":"695129773d15d85be00b81ac","slug":"meerut-weather-today-meerut-remained-colder-than-nainital-on-sunday-record-of-13-years-broken-2025-12-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut Weather Today: रविवार को नैनीताल से भी ठंडा रहा मेरठ, 13 साल का टूटा रिकॉर्ड, इतना रहा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut Weather Today: रविवार को नैनीताल से भी ठंडा रहा मेरठ, 13 साल का टूटा रिकॉर्ड, इतना रहा तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 28 Dec 2025 06:28 PM IST
सार
मेरठ में सुबह से ही कोहरा छाया रहा, दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हो सके। मेरठ का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री और नैनीताल का 16. 8 डिग्री रहा। आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम ही है।
विज्ञापन
दिल्ली रोड पर सुबह 10 बजे छाया कोहरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सर्द दिन ने रविवार को 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। दिन सबसे ठंडा रहा और नैनीताल से भी कम तापमान मेरठ में दर्ज किया गया। दिनभर सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए और कोहरे की मोटी चादर में शहर से लेकर देहात लिपटा रहा। मेरठ का अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री, जबकि नैनीताल का अधिकतम तापमान 16. 8 डिग्री रिकार्ड किया गया।
Trending Videos
वेस्ट यूपी में घना कोहरा छाने और ठंड पड़ने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सुबह और रात के समय घना कोहरा रहने से सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। साल के विदा होने से पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठंड का असर तेजी से बढ़ता जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह और रात के समय ज्यादा कोहरा होने से हाईवे पर निकलना मुश्किल हो रहा है। वाहन स्वामियों को लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है। बढ़ते कोहरे में वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है। कड़ाके की ठंड के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।
रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद लोग घरों में रहे, जिस कारण बाजारों में रौनक कम दिखी। ठंड से बचाव के लिए अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों का सहारा लिया जा रहा है। सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों, बच्चों और दिहाड़ी मजदूरों को हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड, कोहरे से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने, अनावश्यक यात्रा से बचने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की सलाह दी है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मौसम वेधशाला पर अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री में न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री रिकार्ड किया गया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि अभी कोहरा ऐसे ही रहेगा और सर्दी का सितम बढ़ता जाएगा। नए साल पर भी कोहरे के असर से मौसम सर्द बना रहेगा।
