Meerut: चुनावी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, पूर्व प्रधान पर फावड़े से हमला, सिर में 30 टांके, एक आरोपी गिरफ्तार
मोदीपुरम के खनौदा गांव में तिरंगा फहराकर लौट रहे पूर्व प्रधान कृष्णपाल पर वर्तमान प्रधान और साथियों ने फावड़े से हमला कर दिया। सिर में 30 टांके लगे, एक आरोपी गिरफ्तार।
विस्तार
मेरठ के मोदीपुरम थानाक्षेत्र के खनौदा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व प्रधान कृष्णपाल पर जानलेवा हमला किया गया। 26 जनवरी को तिरंगा फहराकर घर लौटते समय वर्तमान प्रधान परविंद्र और उसके तीन साथियों ने उन्हें घेरकर फावड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
तिरंगा फहराकर लौटते समय घात लगाकर हमला
पीड़ित की पत्नी राधा की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, वर्तमान प्रधान परविंद्र, उसका भाई अमरदीप, भतीजा आकाश उर्फ पिंकू और साथी हिम्मत पहले से रंजिश रखते थे। रास्ते में रोककर गाली-गलौज की गई और विरोध करने पर चारों ने मिलकर हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें: West UP Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज, ठंड और बारिश का डबल अटैक, 6.70 गिरा पारा
फावड़े के वार से लहुलूहान, अस्पताल में 30 टांके
हमले के दौरान आकाश उर्फ पिंकू ने फावड़े से कृष्णपाल के सिर पर कई वार किए, जिससे वे खून से लथपथ होकर गिर पड़े। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। परिजनों ने घायल को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सिर में करीब 30 टांके लगाए गए।
एक आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी आकाश उर्फ पिंकू को गिरफ्तार कर उसके पास से वारदात में इस्तेमाल फावड़ा बरामद कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
