West UP Weather Update: मौसम ने बदला मिजाज, ठंड और बारिश का डबल अटैक, 6.70 गिरा पारा
मेरठ और आसपास के इलाकों में लगातार बारिश से तापमान में तेज गिरावट आई है। ठंड और शीतलहर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित हुआ, जबकि प्रदूषण स्तर में सुधार दर्ज किया गया।
विस्तार
मौसम ने अचानक करवट लेते हुए पूरे क्षेत्र में ठंड और बारिश का डबल असर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते दो दिनों से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और धूप पूरी तरह गायब है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड और शीतलहर का असर लगातार बढ़ता जा रहा है।
ठंडी हवाओं से बढ़ी परेशानी, लोग हुए गर्म कपड़ों में कैद
बारिश और सर्द हवाओं के कारण सुबह और शाम के समय ठंड अधिक महसूस की जा रही है। लोग स्वेटर, जैकेट और कंबलों का सहारा लेने को मजबूर हैं। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों के लिए मौसम और भी मुश्किल बन गया है।
यह भी पढ़ें: Meerut: सेंट्रल मार्केट पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, जल्द ध्वस्तीकरण के आदेश, कहा-आपके पास बहुत बुलडोजर; अब चलाइए!
अगले 24 घंटे जारी रह सकता है बारिश का दौर
भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम शमीम के अनुसार आने वाले 24 घंटे तक ठंड और बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है। तापमान में और गिरावट की संभावना है, जिससे शीतलहर का प्रभाव तेज हो सकता है। लोगों को सतर्क रहने और ठंड से बचाव की सलाह दी गई है।
प्रदूषण में आई भारी गिरावट, हवा हुई साफ
बारिश के चलते जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं प्रदूषण स्तर में उल्लेखनीय सुधार देखा गया है। हवा में जमी धूल और प्रदूषक तत्व धुलने से वायु गुणवत्ता बेहतर हुई है, जिससे लोगों को लंबे समय बाद साफ हवा में सांस लेने की राहत मिली है।
किसानों के लिए राहत की खबर
बीते एक सप्ताह में हुई बारिश रबी फसलों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। गेहूं, चना, सरसों सहित अन्य फसलों को पर्याप्त नमी मिली है, जिससे उनकी बढ़वार बेहतर होने की उम्मीद है। किसानों के चेहरे पर इस बारिश से संतोष दिखाई दे रहा है।
