{"_id":"6978fc852f0a236b8e0bd4f0","slug":"murder-in-meerut-husband-kills-wife-over-suspicion-of-character-in-meerut-accused-arrested-2026-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: पत्नी का कातिल बना पति, चरित्र पर था संदेह, चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: पत्नी का कातिल बना पति, चरित्र पर था संदेह, चाकू से गोदकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 27 Jan 2026 11:27 PM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में पति ने चरित्र के शक में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है।
हत्या।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां पति ने चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतका अस्पताल में वार्ड आया के रूप में कार्यरत थी और पिछले करीब एक साल से बच्चों के साथ अलग रह रही थी।
यह भी पढ़ें: Meerut: विजिलेंस यूनिट की बड़ी कार्रवाई, सिंचाई विभाग का जेई दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Trending Videos
यह भी पढ़ें: Meerut: विजिलेंस यूनिट की बड़ी कार्रवाई, सिंचाई विभाग का जेई दो लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय से चल रहा था पति-पत्नी में विवाद
पुलिस के अनुसार श्यामनगर निवासी शमीना (40) की शादी करीब 20 वर्ष पूर्व गोकलपुर निवासी वकील से हुई थी। वकील पेशे से ट्रक चालक है और दंपती के छह बच्चे हैं। पारिवारिक विवाद के चलते शमीना लगभग 11 महीने पहले बच्चों को लेकर कमालपुर गांव में किराए पर रहने लगी थी और पति से संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया था। वह गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड आया के रूप में काम कर रही थी।
पुलिस के अनुसार श्यामनगर निवासी शमीना (40) की शादी करीब 20 वर्ष पूर्व गोकलपुर निवासी वकील से हुई थी। वकील पेशे से ट्रक चालक है और दंपती के छह बच्चे हैं। पारिवारिक विवाद के चलते शमीना लगभग 11 महीने पहले बच्चों को लेकर कमालपुर गांव में किराए पर रहने लगी थी और पति से संपर्क पूरी तरह बंद कर दिया था। वह गढ़ रोड स्थित एक निजी अस्पताल में वार्ड आया के रूप में काम कर रही थी।
रास्ते में घात लगाकर किया हमला
सोमवार रात करीब नौ बजे शमीना ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान उसका पति वकील रास्ते में पहले से घात लगाए बैठा था। घर से करीब 200 मीटर पहले उसने शमीना को रोककर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। गर्दन, चेहरे, सीने और पेट पर कई वार लगने से शमीना गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल शमीना को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सोमवार रात करीब नौ बजे शमीना ड्यूटी खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान उसका पति वकील रास्ते में पहले से घात लगाए बैठा था। घर से करीब 200 मीटर पहले उसने शमीना को रोककर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए। गर्दन, चेहरे, सीने और पेट पर कई वार लगने से शमीना गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल शमीना को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, आरोपी जेल भेजा जाएगा
शमीना के भाई शमीम की तहरीर पर मेडिकल थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की दो टीमों ने मंगलवार शाम आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक को हत्या की वजह बताया है। पुलिस आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश करेगी।
शमीना के भाई शमीम की तहरीर पर मेडिकल थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस की दो टीमों ने मंगलवार शाम आरोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक को हत्या की वजह बताया है। पुलिस आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश करेगी।
