सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Government has become dishonest, farmers should be ready for 2027, will answer: Naresh Tikait

Meerut: सरकार हो गई बेईमान, 2027 के लिए तैयार रहें किसान, देंगे जवाब : नरेश टिकैत

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Sun, 06 Oct 2024 10:13 PM IST
सार

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि पहले एक क्विंटल गेहूं में 2500 ईंटें आ जाती थीं, आज एक हजार ईंट भी नहीं आतीं। सरकार को किसानों की कोई कद्र नहीं है। 

विज्ञापन
Meerut: Government has become dishonest, farmers should be ready for 2027, will answer: Naresh Tikait
किसानों के धरने को संबोधित करते नरेश टिकैत। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार बेईमान हो गई है। जहां देखो वहां चुनाव में धांधली कर रही है। कोई चुनाव ठीक प्रकार से नहीं हो रहा है। किसानों से किया कोई वादा पूरा नहीं किया गया है। अब किसानों को एकजुट होना होगा और 2027 के विधानसभा चुनाव में सरकार को जवाब देना होगा। उन्होंने ये बातें परतापुर थाने में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती के मौके पर आयोजित भाकियू की पंचायत में कहीं।
Trending Videos

Meerut: Government has become dishonest, farmers should be ready for 2027, will answer: Naresh Tikait
जूस पिलाकर किसान का अनशन खत्म कराते नरेश टिकैत। - फोटो : अमर उजाला
मोहिउ्दीनपुर गन्ना समिति के चुनाव में धांधली होने पर भाकियू की ओर से परतापुर थाने में धरना दिया जा रहा है। रविवार को दसवें दिन भी धरना जारी रहा और यहीं पर पंचायत की गई। नरेश टिकैत ने हवन में आहुति देकर बाबा महेंद्र सिंह टिकैत को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने धरना स्थल पर अनशन पर बैठे मवाना के किसान अरुण और विजयपाल घोपला का जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। वह पिछले 9 दिनों से भूख हड़ताल पर थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

नरेश ने कहा कि किसानों की जान सरकार से कहीं बढ़कर है। अपनी सेहत का ध्यान रखें और बातचीत से हल निकालें। अगर नहीं निकलता है तो वह खुद यहां बड़ा आंदोलन करेंगे। पंचायत के दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा कि सरकार को किसान की कोई कद्र नहीं है। 2014 में उन्होंने खुद मोदी सरकार को वोट दिया था, लेकिन ये नहीं मालूम था कि सरकार किसानों को ठगने का काम करेगी।
 

किसानों से कोड़ियों के दाम पर हाईवे व अन्य विकास कार्यों के लिए जमीन ली जा रही है। दस साल पहले किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल गन्ने के दाम की मांग कर रहे थे, वो मांग आज तक पूरी नहीं हो सकी है। अब तक दाम 650 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए था। पहले एक क्विंटल गेहूं में 2.5 हजार ईंट आ जाती थीं, आज एक हजार ईंट भी नहीं आतीं। उन्होंने थाने में चल रहे धरने को शांतिपूर्व चलाने की बात कही। कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए बड़ा आंदोलन करेंगे और वह खुद में इसमें शामिल होंगे। प्रबंध कमेटी जो भी निर्णय लेगी वह उन्हें स्वीकार होगा।
 

नरेश टिकैत और जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में एक कमेटी ने धरना स्थल पर मौजूद अपर जिलाधिकारी वित्त शौर्यकांत त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कमल किशोर, एएसपी अंतरिक्ष जैन, सीओ एलआईयू पूनम आदि अधिकारियों से वार्ता की, लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला। 
 

जिले के टोल करेंगे फ्री
धरनास्थल पर बात न बनने के बाद सुरेंद्र मेजर, सनी प्रधान, हर्ष चहल, बबलू गुर्जर, वीरेंद्र, सत्यवीर सिंह, हरिओम त्यागी आदि जिलाधिकारी दीपक मीणा से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां अधिकारियों की ओर से किसानों की मांगों को लेकर तीन दिन में निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि अगर तीन दिनों में निर्णय नहीं निकला तो भाकियू कार्यकर्ता जनपद के सभी टोल एक दिन के लिए फ्री करा देंगे।
 

500 से अधिक ट्रैक्टरों से पहुंचे किसान, लगा रहा जाम
परतापुर धरने में आयोजित पंचायत में मेरठ जिले के आसपास बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जगहों से भी काफी संख्या में किसान पहुंचे। यहां गांवों से करीब 500 से अधिक ट्रैक्टरों में सवार होकर हजारों की संख्या में किसान दिल्ली रोड से होते हुए परतापुर थाने पहुंचे। इस कारण थाने के सामने भी जाम की स्थिति बनी रही। रोड पर ट्रैक्टर खड़ा होने के कारण आम जनता को भी परेशान होना पड़ा। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दिल्ली रोड पर यही हाल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed