Meerut: शादी की पहली ही रात गायब हुआ दूल्हा, गंगनहर में दिनभर चली खोज, नहीं मिला कोई सुराग
शादी की पहली रात लापता हुए मोहसिन की तलाश में पुलिस और PAC के गोताखोरों ने गंगनहर में कई किलोमीटर तक खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सीसीटीवी में वह रात में पुल की ओर जाते दिखा, जिसके बाद उसके कूदने की आशंका जताई जा रही है।
विस्तार
सरधना में शादी की पहली रात में ही संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए मोहसिन की तलाश में गंगनहर में दिनभर खोज अभियान चलाया गया लेकिन निराशा हाथ लगी। पुलिस, पीएसी के गोताखोर और परिजन लगभग पांच किलोमीटर इलाके में तलाशी में जुटे रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। नगर के मोहल्ला ऊंचापुर निवासी सईद के पुत्र मोहसिन की बुधवार को खतौली निवासी युवती से शादी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 1 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
सुहागरात के समय वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों के अनुसार बुधवार रात लगभग 1:00 बजे मोहसिन कुछ सामान लाने की बात कहकर घर से बाहर गया था और इसके बाद नहीं लौटा। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की जांच के दौरान दौराला गंगनहर पुल के सीसीटीवी फुटेज में मोहसिन को रात के समय पुल की ओर जाते हुए देखा गया। इसके आधार पर आशंका जताई जा रही है कि वह गंगनहर में कूद गया हो सकता है।
रविवार की सुबह इस संभावना को ध्यान में रखते हुए पीएसी के गोताखोरों और पुलिस की टीम गठित की गई। टीम ने दौराला गंगनहर पुल से लेकर नानू पुल तक नाव के सहारे गहराई और किनारों की बारीकी से तलाशी ली। पानी का तेज बहाव और गहराई खोज में बड़ी बाधा बनी।
थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह और कस्बा चौकी प्रभारी राहुल कुमार की मौजूदगी में सर्च अभियान चलाया गया। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि सर्च अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक दूल्हे का कोई सुराग नहीं मिलता।