पत्नी की हत्या: रात को ड्यूटी से लौट रही थी पत्नी, घात लगाए बैठे पति ने चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, ये रही वजह
Husband murder Wife: मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में पति ने चरित्र पर शक के चलते पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया है।
विस्तार
मेरठ मेडिकल थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में सोमवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां शमीना (40) की उसके ही पति वकील ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका का अपने पति से पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था और वह करीब एक साल से अपने बच्चों के साथ अलग रह रही थी।
वार्ड आया का काम करने वाली शमीना के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने मंगलवार शाम को हत्या में प्रयुक्त चाकू के साथ आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह शमीना के चरित्र पर शक करता था, इसी शक के चलते उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: Meerut: चुनावी रंजिश ने लिया हिंसक रूप, पूर्व प्रधान पर फावड़े से हमला, सिर में 30 टांके, एक आरोपी गिरफ्तार
20 साल पहले हुई थी शादी, दंपती के हैं छह बच्चे
मेडिकल थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर निवासी शमीना की शादी करीब 20 साल पहले भावनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित गांव गोकलपुर निवासी वकील के साथ हुई थी। वकील पेशे से ट्रक चालक है और दोनों के छह बच्चे हैं। उनकी 18 वर्षीय बड़ी बेटी सिलाई का काम करके परिवार की आर्थिक मदद करती है।
शमीना काफी समय से गढ़ रोड पर स्थित फैमली हॉस्पिटल में वार्ड आया का काम करती थी। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के कारण शमीना लगभग 11 महीने पहले अपने बच्चों के साथ कमालपुर गांव में एक कमरा लेकर रहने लगी थी। इस दौरान उसका अपने पति से मिलना-जुलना और बात करना पूरी तरह से बंद था।
रात के अंधेरे में घात लगाकर की गई हत्या
सीओ के अनुसार, सोमवार की रात करीब नौ बजे शमीना हॉस्पिटल से अपने घर कमालपुर लौट रही थी। इसी दौरान उसका पति वकील रास्ते में घात लगाकर उसका इंतजार कर रहा था। शमीना के मकान से लगभग 200 मीटर पहले ही वकील ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू से कई वार किए।
उसने शमीना के गर्दन, चेहरे, सीने और पेट पर अनगिनत प्रहार किए और फिर वहां से फरार हो गया। शमीना की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए और वकील को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। लहूलुहान शमीना वहीं गिर पड़ी और उसने लोगों को बताया कि उसके पति वकील ने उस पर हमला किया है।
परिजनों को सूचना, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
स्थानीय लोगों ने तुरंत शमीना के परिजनों को सूचना दी और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। उपचार के दौरान कुछ समय बाद शमीना ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही श्यामनगर से शमीना के मायके वाले भी मेरठ मेडिकल पहुंच गए थे।
आरोपी पति गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
सीओ अभिषेक तिवारी ने आगे बताया कि शमीना के भाई शमीम की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मेडिकल थाना पुलिस ने उसके बहनोई वकील के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई थीं। मंगलवार शाम को पुलिस ने हत्यारोपी वकील को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पत्नी के चरित्र पर शक को ही हत्या का कारण बताया है। पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है और बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शमीना के शव को उसके मायके वालों के सुपुर्द कर दिया गया है।
