{"_id":"64bcb5a91a03615b2a01fa36","slug":"meerut-lakhmi-family-killed-in-kanwar-accident-wreaked-havoc-son-also-died-after-eight-days-2023-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Meerut: कांवड़ हादसे में मारे गए लख्मी के परिवार पर टूटा कहर, आठ दिन बाद बेटे की भी मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: कांवड़ हादसे में मारे गए लख्मी के परिवार पर टूटा कहर, आठ दिन बाद बेटे की भी मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Sun, 23 Jul 2023 10:38 AM IST
सार
मेरठ के राली चौहान में हुए कांवड़ हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लख्मी के बेटे की आठ दिन बाद मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
विज्ञापन
meerut news
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के भावनुपर थानाक्षेत्र के राली चौहान में शनिवार का हुए कांवड़ हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लख्मी के परिवार पर ऐसा कहर टूटा कि आठ दिन बाद ही बेटे की भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजन लख्मी की मौत के गम से उबरे भी नहीं थे कि घर में फिर से कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार भावनपुर थाना के गांव राली चौहान मे शनिवार को कावड़ यात्रा के दौरान लख्मी (45) पुत्र भगीरथ की मौत हो गई थी। वहीं आठ दिन के बाद शनिवार की रात ही मृतक के परिवार पर कुदरत का कहर टूट गया।
शनिवार देर रात उसके बेटे करण (10) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया गया परिजनों को आंगन में एक सर्प मिला जिसे उन्होंने मार दिया। परिजनों ने सोचा कि करण को सांप ने काट लिया है। वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं चिकित्सको इस सर्प दंश की कोई पुस्टि नहीं की है। बच्चे की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार भावनपुर थाना के गांव राली चौहान मे शनिवार को कावड़ यात्रा के दौरान लख्मी (45) पुत्र भगीरथ की मौत हो गई थी। वहीं आठ दिन के बाद शनिवार की रात ही मृतक के परिवार पर कुदरत का कहर टूट गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार देर रात उसके बेटे करण (10) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बताया गया परिजनों को आंगन में एक सर्प मिला जिसे उन्होंने मार दिया। परिजनों ने सोचा कि करण को सांप ने काट लिया है। वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं चिकित्सको इस सर्प दंश की कोई पुस्टि नहीं की है। बच्चे की मौत पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।