{"_id":"695219ea09bdfb38fc037e37","slug":"meerut-man-brutally-kills-dog-drags-it-with-rope-in-kankerkhera-video-goes-viral-2025-12-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: निर्ममता की हद पार, कुत्ते को मारकर रस्सी से बांध सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: निर्ममता की हद पार, कुत्ते को मारकर रस्सी से बांध सड़क पर घसीटा, वीडियो वायरल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:37 AM IST
सार
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में कुत्ते के साथ की गई क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
विज्ञापन
कुत्ते से बदसलूकी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की नई गोविंदपुरी निवासी एक युवक द्वारा कुत्ते को रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटने और ईंट से कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
Trending Videos
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आरोपी युवक कुत्ते के पैर में रस्सी बांधकर उसे सड़क पर घसीटता दिखाई दे रहा है। वीडियो में कुछ युवक आरोपी की इस क्रूर हरकत का विरोध करते नजर आ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP School Closed: ठंड और कोहरा... यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे; यहां टूटा 13 साल का रिकॉर्ड
विरोध करने पर गाली-गलौज और अभद्रता
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब राहगीरों और युवकों ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो उसने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुत्तों का एक झुंड भी वहां मौजूद था, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रविवार को मारपीट और अभद्रता से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वायरल फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी चांद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपी युवक की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब राहगीरों और युवकों ने आरोपी की हरकतों का विरोध किया तो उसने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार किया। बताया जा रहा है कि इस दौरान कुत्तों का एक झुंड भी वहां मौजूद था, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रविवार को मारपीट और अभद्रता से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। वायरल फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी चांद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है और आरोपी युवक की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
