{"_id":"681a44e6d221c3b0b1005c44","slug":"meerut-miscreants-looted-chain-from-sp-shamli-s-gunner-villagers-surrounded-him-and-opened-fire-2025-05-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: एसपी शामली के गनर से बदमाशों ने चेन लूटी, ग्रामीणों ने घेरा तो की फायरिंग, तमंचे लहराते हुए भागे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: एसपी शामली के गनर से बदमाशों ने चेन लूटी, ग्रामीणों ने घेरा तो की फायरिंग, तमंचे लहराते हुए भागे
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 06 May 2025 10:51 PM IST
विज्ञापन
सार
डुंगरावली गांव में पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

सांकेतिक तस्वीर।

Trending Videos
विस्तार
परतापुर बाईपास स्थित डुंगरावली गांव में दिनदहाड़े पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने एसपी शामली के गनर हरिकिशन लोधी का पीछा कर घर के बाहर गले से सोने की चेन लूट ली। शोर मचाने पर लोगों ने बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख लुटेरों ने फायरिंग की और तमंचा लहराते हुए भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान कर तलाश कर रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
गांव डुंगरावली निवासी हरिकिशन लोधी यूपी पुलिस में कांस्टेबल हैं। वह वर्तमान में एसपी शामली रामसेवक गौतम के गनर हैं। हरिकिशन छुट्टी पर घर आए हुए हैं। मंगलवार दोपहर हरिकिशन बेटे को स्कूल से लेने गए थे। घर पहुंचकर मकान के बराबर में कार को पार्क कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान हेलमेट लगाए पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से झपट्टा मारकर चार तौले की सोने की चेन लूट ली और भागने लगे। हरिकिशन ने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने तमंचे से हरिकिशन पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में वह बाल-बाल बचे। शोर सुनकर लोगों ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए तमंचा लहराते हुए भाग गए।
वहीं, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस के सामने हंगामा कर दिया। पुलिस ने जल्द बदमाशों को पकड़ने का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया। कांस्टेबल की ओर से परतापुर थाने पर लूट का मामला दर्ज कराया गया। एएसपी अंतरिक्ष जैन का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
गांव में 200 मीटर अंदर आकर दिया लूट को अंजाम
हरिकिशन का मकान गांव में 200 मीटर अंदर है। वह सिविल ड्रेस में थे। गांव के बाहर उनके बेटे का स्कूल है। वह दोपहर में स्कूल में बेटे को लेने गए थे। दोनों बदमाशों ने स्कूल से उनकी कार का पीछा किया और घर तक पहुंच गए। हरिकिशन के अनुसार दोनों बदमाश उनकी कार के पीछे आ रहे थे, जैसे उन्होंने कार खड़ी की तो दोनों बाइक मोड़कर वापस आए और झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली।
हरिकिशन का मकान गांव में 200 मीटर अंदर है। वह सिविल ड्रेस में थे। गांव के बाहर उनके बेटे का स्कूल है। वह दोपहर में स्कूल में बेटे को लेने गए थे। दोनों बदमाशों ने स्कूल से उनकी कार का पीछा किया और घर तक पहुंच गए। हरिकिशन के अनुसार दोनों बदमाश उनकी कार के पीछे आ रहे थे, जैसे उन्होंने कार खड़ी की तो दोनों बाइक मोड़कर वापस आए और झपट्टा मारकर गले से चेन लूट ली।