सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Mohsin’s wife Shahnuma, murdered over affair with Dewar Shadab, second lover Sonu kills Shadab

शादाब हत्याकांड : विवाहित प्रेमिका की हत्या के शक में दोस्त ने किया था मर्डर, वीडियो बनाकर सिर में मारी गोली

अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Thu, 08 May 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार

मेरठ में मोहसिन की पत्नी शहनुमा को देवर शादाब के साथ आपत्तिजनकर हालत में पकड़ा गया था। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। शहनुमा के प्रेमी सोनू को शक था कि शादाब भी हत्या में शामिल है। इसलिए उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर शादाब की हत्या कर दी।

Meerut: Mohsin’s wife Shahnuma, murdered over affair with Dewar Shadab, second lover Sonu kills Shadab
शादाब की हत्या का आरोपी सोनू। - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के मेवगढ़ी मजीदनगर निवासी शादाब उर्फ अप्पू की हत्या पड़ोस में रहने वाले उसके दोस्त मोहम्मद सोनू ने की थी। सोनू के साथी बिलाल ने सिर में गोली मारते हुए वीडियो भी बनाया था। पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बिलाल फरार है। 
Trending Videos

 

पुलिस ने बताया कि एक माह पहले शादाब (20) अपनी भाभी शहनुमा के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। अगले ही दिन शहनुमा की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में शहनुमा के किठौर निवासी मायके वालों ने पति मोहसिन समेत अन्य ससुरालियों पर केस दर्ज कराया था। अन्य आरोपियों समेत मोहसिन फरार चल रहा है। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

वहीं पड़ोस में ही शादाब का दोस्त सोनू रहता है। सोनू भी शहनुमा से प्यार करता था और उसे कई बार घुमाने बाहर भी ले गया था। शहनुमा की हत्या होने से सोनू पागल सा हो गया था। उसे लगता था कि शादाब भी हत्या में शामिल है। इसलिए सोनू ने अपने दोस्त बिलाल के साथ मिलकर शादाब की हत्या की साजिश रची। 
 

सोनू और बिलाल ने 28 अप्रैल को शादाब को शराब पार्टी करने के लिए बुलाया। तीनों एक बाइक पर जुर्रानपुर रेलवे फाटक के पास अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे। यहां से शराब और बीयर लेकर नरहाड़ा जाने वाले रोड से कच्चे रास्ते पर मिर्च के एक खेत में पहुंचे। दोनों ने शादाब को ज्यादा शराब पिला दी। इसके बाद बिलाल ने शादाब के फोन से वीडियो बनाया और सोनू ने तमंचे सिर में गोली मार दी। 
 

29 अप्रैल को खेत में शादाब का शव खेत में पड़ा मिला था। पुलिस की जांच में सोनू का नाम प्रकाश में आ रहा था। आठ अप्रैल की देर रात सोनू को पकड़कर पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि बिलाल की तलाश की जा रही है। 

तमंचा बरामद कराने के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
बुधवार देर रात तमंचा बरामद कराने के लिए पुलिस सोनू को खेत में लेकर पहुंची। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने झाड़ियों में छिपाया तमंचा उठाकर पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सोनू पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed