सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Meerut: Robbery at Rapid Rail Depot in Modipuram, Guard Held Hostage, Goods Worth rs3 Lakh Looted

Meerut: रैपिड डिपो में डकैती, गार्ड को बंधक बनाकर तीन लाख का सामान लूट ले गए बदमाश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 29 Dec 2025 05:50 PM IST
सार

मोदीपुरम के सिवाया स्थित निर्माणाधीन रैपिड डिपो में बदमाशों ने गार्ड को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर करीब तीन लाख रुपये का सामान लूट लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है।

विज्ञापन
Meerut: Robbery at Rapid Rail Depot in Modipuram, Guard Held Hostage, Goods Worth rs3 Lakh Looted
नमो भारत ट्रेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेरठ के सिवाया गांव स्थित निर्माणाधीन रैपिड रेल डिपो में सोमवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छह बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश टाटा मैजिक में डिपो से करीब तीन लाख रुपये का सामान भरकर फरार हो गए।

Trending Videos


गार्ड को दी जान से मारने की धमकी
एलएंडटी आरआरटीएस परियोजना में एनसी ठेकेदार नंदलाल ने दौराला थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार रात डिपो पर गार्ड रमेश ड्यूटी पर था। सोमवार तड़के करीब चार बजे बदमाश पहुंचे और उसे बंधक बना लिया। शोर मचाने पर गार्ड को जान से मारने की धमकी दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें: सर्दी का सितम: शिमला से भी ठंडा सहारनपुर, ठंड ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, गलन और कोहरे से जनजीवन बेहाल

बंधनमुक्त होने के बाद दी सूचना
बदमाशों के चले जाने के बाद गार्ड रमेश किसी तरह बंधनमुक्त हुआ और सुरक्षा अधिकारी को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में कांबिंग की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने हाईवे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन सोमवार देर शाम तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ग्रामीणों ने उठाए सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले डिपो पर चोरी करते हुए एक युवती और उसके साथियों को पकड़ा गया था, लेकिन न तो डिपो प्रबंधन ने तहरीर दी और न ही पुलिस ने कार्रवाई की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई होती तो इतनी बड़ी डकैती टाली जा सकती थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed