Meerut: रैपिड डिपो में डकैती, गार्ड को बंधक बनाकर तीन लाख का सामान लूट ले गए बदमाश
मोदीपुरम के सिवाया स्थित निर्माणाधीन रैपिड डिपो में बदमाशों ने गार्ड को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर करीब तीन लाख रुपये का सामान लूट लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश में जुटी है।
विस्तार
मेरठ के सिवाया गांव स्थित निर्माणाधीन रैपिड रेल डिपो में सोमवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब छह बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात गार्ड को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाश टाटा मैजिक में डिपो से करीब तीन लाख रुपये का सामान भरकर फरार हो गए।
गार्ड को दी जान से मारने की धमकी
एलएंडटी आरआरटीएस परियोजना में एनसी ठेकेदार नंदलाल ने दौराला थाने में दी तहरीर में बताया कि रविवार रात डिपो पर गार्ड रमेश ड्यूटी पर था। सोमवार तड़के करीब चार बजे बदमाश पहुंचे और उसे बंधक बना लिया। शोर मचाने पर गार्ड को जान से मारने की धमकी दी गई।
यह भी पढ़ें: सर्दी का सितम: शिमला से भी ठंडा सहारनपुर, ठंड ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, गलन और कोहरे से जनजीवन बेहाल
बदमाशों के चले जाने के बाद गार्ड रमेश किसी तरह बंधनमुक्त हुआ और सुरक्षा अधिकारी को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पीआरवी मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में कांबिंग की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने हाईवे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन सोमवार देर शाम तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि बदमाशों की तलाश जारी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
ग्रामीणों ने उठाए सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले डिपो पर चोरी करते हुए एक युवती और उसके साथियों को पकड़ा गया था, लेकिन न तो डिपो प्रबंधन ने तहरीर दी और न ही पुलिस ने कार्रवाई की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई होती तो इतनी बड़ी डकैती टाली जा सकती थी।
